Apple iPhone SE 4 Launch: Apple का किफायती iPhone यानी iPhone SE 4 जल्द ही मार्केट में दस्तक देने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह स्मार्टफोन मार्च 2025 में लॉन्च हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट में पता चला है कि Apple अगले हफ्ते इस फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। बता दें कि पिछला iPhone SE 2022 में आया था और तब से इसे एक बड़े अपडेट के साथ पेश किए जाने की बात चल रही है। इस बार iPhone SE 4 में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। iPhone SE 4, Apple के किफायती स्मार्टफोन्स की लाइनअप में एक बड़ा अपग्रेड होगा। इसमें बेजल-लेस डिस्प्ले, Face ID, 48MP कैमरा और A18 चिपसेट जैसी शानदार खूबियां होंगी, जिससे यह iPhone फैंस के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन बन सकता है। आइए इस डिवाइस के बारे में जानते हैं।
iPhone SE 4 की कीमत
iPhone SE कंपनी का बजट फोन होता है, ऐसे में इसका हाइलाइट इसकी कीमत होती है। जैसा कि हम जानते हैं कि 2022 में लॉन्च हुए iPhone SE की कीमत 39,999 रुपये से शुरू हुई थी। हालांकि, नए मॉडल की कीमत इससे थोड़ी ज्यादा हो सकती है, लेकिन यह अब भी Apple के बाकी iPhones मॉडल से काफी सस्ता होगा।
नया डिजाइन और बड़ी स्क्रीन
कंपनी इस बार iPhone SE 4 के लुक को पूरी तरह बदल सकती है। बताया जा रहा है कि यह फोन 6.1-इंच की फुल-स्क्रीन डिस्प्ले के साथ आएगा। यानी यह डिवाइस पुराने मॉडल से बड़ी स्क्रीन साइज के साथ आएगा। इसका मतलब यह है कि अब इसमें होम बटन नहीं होगा, और यह पूरी तरह बेजल-लेस डिजाइन के साथ आएगा। इसके साथ ही Apple इस बार iPhone SE 4 में Face ID का सपोर्ट दे सकता है। हालांकि, डायनेमिक आईलैंड फीचर इसमें नहीं दिया जाएगा, बल्कि यह iPhone 13 और iPhone 14 की तरह नॉच डिजाइन के साथ आएगा।
दमदार कैमरा और पावरफुल चिपसेट
iPhone SE 4 के कैमरे में भी बड़ा अपग्रेड देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें 48-मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा दिया जाएगा, जो कि पिछले जेनरेशन के 12-मेगापिक्सल कैमरे की तुलना में काफी बड़ा है। इससे यूजर्स को बेहतरीन फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का अनुभव मिलेगा।
iPhone SE 4 में यूजर को Apple A18 चिप मिलने की उम्मीद है, जो iPhone 16 सीरीज में भी दिया गया है। अगर ऐसा होता है, तो यह फोन फ्लैगशिप लेवल की परफॉर्मेंस देगा, भले ही इसकी कीमत बाकी iPhones से कम हो। हालांकि, इसकी कीमत पिछले मॉडल से थोड़ी ज्यादा हो सकती है, लेकिन फिर भी यह iPhone का सबसे सस्ता और दमदार ऑप्शन होगा।
यह भी पढ़ें – WhatsApp यूजर्स पर मंडरा रहा नया खतरा! साइबर अटैक्स ने निकाली स्कैमिंग की नई टेक्निक