---विज्ञापन---

Apple iPhone में कैसे यूज करें कॉल रिकॉर्डिंग फीचर? यहां जानें स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस

Apple iPhone Call Recording Feature: अगर आप भी आईफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। कंपनी ने लंबे इंतजार के बाद आईफोन में भी कॉल रिकॉर्डिंग फीचर पेश किया है। चलिए जानें कैसे करें यूज...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Oct 30, 2024 10:34
Share :
Apple iPhone Call Recording Feature

Apple iPhone Call Recording Feature: एप्पल ने आखिरकार iOS 18.1 को लॉन्च कर दिया है, जिसमें यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए डिजाइन किए गए कई शानदार नए फीचर पेश किए गए हैं। इस अपडेट के साथ डिवाइस में Apple Intelligence भी आ गया है। साथ ही iPhone पर अब एक और बेहद खास फीचर आ गया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं कॉल रिकॉर्डिंग फीचर की।

इस लेटेस्ट अपडेट के साथ, iPhone यूजर्स अब आसानी से फोन कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं और Apple Intelligence में मौजूद उन फीचर्स का लाभ उठा सकते हैं जो इन रिकॉर्ड किए गए कॉल का रीयल-टाइम ट्रांसक्रिप्शन देता है।

---विज्ञापन---

iOS 18.1 अपडेट डाउनलोड करें

अपने iPhone पर कॉल रिकॉर्ड करने के लिए, सबसे पहले अपने डिवाइस पर सेटिंग्स > सॉफ़्टवेयर अपडेट से लेटेस्ट iOS 18.1 अपडेट डाउनलोड करें। अपने iPhone को अपडेट करने के बाद, कॉल रिकॉर्डिंग फीचर यूज करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा। चलिए इसके बारे में जानें…

Apple releases call recording feature for iPhones with iOS 18.1, here is how it works

---विज्ञापन---

iPhone पर कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें?

  • कॉल स्टार्ट करें या आने वाली कॉल का जवाब दें। एक बार जब आप किसी एक्टिव कॉल में हों, तो ऊपरी बाएं कोने पर देखें, जहां आपको रिकॉर्ड बटन दिखाई देगा।
  • कॉल रिकॉर्ड करना शुरू करने के लिए बस रिकॉर्ड बटन पर टैप करें।
  • इसके बाद ऑडिबल नोटिफिकेशन चलेगी, जो लाइन पर मौजूद व्यक्ति को सूचित करेगी कि बातचीत रिकॉर्ड की जा रही है। यह सुविधा ट्रांसपेरेंसी लाएगी।
  • अगर आपके फोन पर Apple Intelligence उपलब्ध है, तो आपको रीयल-टाइम ट्रांसक्रिप्शन भी मिलेगा।
  • जैसे-जैसे कॉल आगे बढ़ती है, बातचीत का रीयल-टाइम
  • ट्रांसक्रिप्शन स्क्रीन पर दिखाई देता है, जो अंग्रेजी, स्पेनिश, फ्रेंच, जर्मन, जापानी, मंदारिन, कैंटोनीज़ और पुर्तगाली सहित कई भाषाओं का सपोर्ट करता है जिससे यह दुनिया भर के यूजर्स के लिए एक्सेसिबल हो जाता है।
  • कॉल खत्म होने के बाद, रिकॉर्डिंग ऑटोमेटिकली वॉयस नोट्स ऐप में सेव हो जाएगी, जहां आप इसे एक्सेस कर सकते हैं।
  • इसके अलावा, Apple इंटेलिजेंस कॉल के दौरान चर्चा किए गए मेन पॉइंट का समरी तैयार करेगा, जिससे आप पूरी रिकॉर्डिंग को दोबारा चलाए बिना खास हिस्सों को जल्दी से फिर से देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें : लास्ट चांस! सस्ते में लूट लो ये 5 फोन, एक तो मिल रहा है आधी कीमत पर

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Oct 30, 2024 10:34 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें