---विज्ञापन---

गैजेट्स

Apple के फोल्डेबल iPhone की कीमत और फीचर्स लीक! सैमसंग Z फोल्ड से कैसे होगा अलग?

एप्पल जल्द ही अपना पहला फोल्डेबल iPhone पेश कर सकता है जिसको लेकर एक के बाद एक लीक्स सामने आ रहे हैं। डिवाइस की कीमत और फीचर्स भी सामने आ गए हैं। चलिए इसके बारे में जानें...

Author Edited By : Sameer Saini Updated: Mar 22, 2025 08:28
Apple foldable iPhone

Apple foldable iPhone: एप्पल के फोल्डेबल iPhone के बारे में लंबे वक्त से लीक्स सामने आ रहे हैं, इसके डिजाइन, बैटरी और Durability के बारे में नए लीक्स सामने आए हैं। हालांकि कंपनी ने अभी तक डिवाइस के लॉन्च को लेकर कुछ भी कंफर्म नहीं किया है, लेकिन सोर्स से मिली कई रिपोर्ट्स बताती हैं कि Apple अपने पहले फोल्डेबल iPhone को एक बेहतरीन प्रोडक्ट बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है। एप्पल का इस फोल्डेबल iPhone पर फोकस काफी ज्यादा है और कंपनी इसे पतला रखते हुए पावर एफिशिएंसी में बेहतर बनाएगी।

कोरियाई समाचार एग्रीगेटर yeux1122 की एक रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा है कि रिलीज होने वाले पहले एप्पल फोल्डेबल प्रोडक्ट के डिस्प्ले DDI कंपोनेंट्स में सुधार करके इसे और ज्यादा पतला करने का टारगेट हासिल किया जाएगा। विश्लेषक मिंग-ची कुओ और जेफ पु के साथ-साथ लीकर डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार फोल्डेबल iPhone में 7.8-इंच का प्राइमरी डिस्प्ले और 5.5-इंच का कवर डिस्प्ले होने की उम्मीद है। इससे पता चलता है कि एप्पल ने डिवाइस के हार्डवेयर पहलुओं को अंतिम रूप दे दिया है।

---विज्ञापन---

सैमसंग के Z फोल्ड जैसा है डिजाइन

ऐसा कहा जा रहा है कि डिवाइस सैमसंग के गैलेक्सी Z फोल्ड के जैसा एक बुक-स्टाइल डिजाइन पेश करेगा, जो गैलेक्सी Z फ्लिप की तरह वर्टिकल के बजाय हॉरिजॉन्टल ओपन होगा। Durability के मामले में Apple फोल्डेबल iPhone के हिंज में लिक्विड मेटल का इस्तेमाल करने वाला है। जो इसे सैमसंग Z फोल्ड से भी बेहतर बना सकता है। इस मटेरियल का इस्तेमाल पहले से SIM इजेक्टर पिन जैसे छोटे कंपोनेंट में किया जा रहा है, जो अपनी मजबूती और Durability के लिए जाना जाता है। हिंज में लिक्विड मेटल को शामिल करके, Apple को उम्मीद है कि स्क्रीन की क्रीजिंग कम होगी और Durability में सुधार होगा।

ये भी पढ़ें: 6500mAh बैटरी वाले Oppo के दो वाटरप्रूफ फोन लॉन्च, कीमत से लेकर जानें सभी फीचर्स

सबसे पतला फोल्डेबल

Dongguan EonTec इस मटेरियल का एक्सक्लूसिव सप्लायर है। डिवाइस के काफी ज्यादा पतले होने की उम्मीद है, जो खुलने पर सिर्फ 4.5 मिमी और मुड़ने पर 9 मिमी से 9.5 मिमी के बीच होगा। यह इसे मार्केट में सबसे पतले फोल्डेबल स्मार्टफोन में से एक बना देगा। इस स्लिम प्रोफाइल को हासिल करने के लिए एप्पल फेस आईडी को छोड़ सकता है और इसके बजाय पावर बटन में टच आईडी सेंसर को ऐड कर सकता है।

फोल्डेबल iPhone की कीमत

फोल्डेबल iPhone में टाइटेनियम चेसिस होने की भी अफवाह है, जो इसकी प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी को बढ़ाता है। Apple बैटरी लाइफ को बेहतर करने पर भी फोकस कर रहा है। फोल्डेबल iPhone में हाई-डेंसिटी बैटरी होने की उम्मीद है। लीक्स के अनुसार इसकी शुरुआती कीमत लगभग $2,300 यानी लगभग 1,98,000 रुपये है, जो इसे एक खास प्रोडक्ट बना सकती है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Mar 22, 2025 08:28 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें