---विज्ञापन---

Smart TV चल रहा है कछुए की चाल तो अभी बदल दें ये 3 हिडन सेटिंग, फिर देखें कमाल

Android TV speed boost Tips: अगर आपका स्मार्ट टीवी भी कछुए की चाल चल रहा है तो अभी ये 3 हिडन सेटिंग बदल दें। इसके बाद आपको पहले से बेहतर स्पीड मिलेगी। चलिए इसके बारे में जानें...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Feb 3, 2025 14:34
Share :
Android TV speed boost Tips

Android TV speed boost Tips: अगर आपका स्मार्ट TV भी काफी ज्यादा स्लो चल रहा है, बार-बार लैग करता है या ऐप्स ओपन होने में काफी ज्यादा टाइम ले रहा है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। कई बार सही सेटिंग्स ऑन न होने के कारण भी स्मार्ट टीवी की परफॉर्मेंस स्लो हो जाती है, लेकिन चिंता न करें, हम आपको 3 ऐसी हिडन सेटिंग्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें ऑन करते ही आपका टीवी पहले से फास्ट और स्मूथ चलने लगेगा। एक सेटिंग तो ऐसी है जिसे आपने कभी न कभी अपने Android डिवाइस में जरूर इस्तेमाल किया होगा। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं…

सबसे पहले डेवलपर ऑप्शंस करें ऑन  

इन तीन हिडन सेटिंग को ऑन करने के लिए आपको सबसे अपने टीवी के डेवलपर ऑप्शंस को ऑन करना होगा। आइये पहले डेवलपर ऑप्शंस ऑप्शन ऑन करने का तरीका जानें…

---विज्ञापन---
  • सबसे पहले टीवी की सेटिंग में जाएं।
  • अब टीवी के अबाउट सेक्शन में जाएं।
  • इसके बाद बिल्ड नंबर पर कई बार क्लिक करें।
  • इतना करते ही आपको “डेवलपर ऑप्शंस ऑन” होने का मैसेज दिख जाएगा।

बदलें ये 3 हिडन सेटिंग

एनीमेशन करें ऑफ
अब आपको इस नए डेवलपर ऑप्शन में जाना होगा और एनीमेशन को सेलेक्ट करके इसे ऑफ कर देना है।

बैकग्राउंड प्रोसेस लिमिट
इसके बाद बैक आकर डेवलपर ऑप्शन में ही बैकग्राउंड प्रोसेस लिमिट ऑप्शन पर क्लिक करके इसे भी नो बैकग्राउंड प्रोसेस लिमिट पर सेट कर देना है।

---विज्ञापन---

Usages or Diagnostic
ऊपर बताई गई दोनों सेटिंग को करने के बाद आपको टीवी की मेन सेटिंग के अंदर Usages or Diagnostic ऑप्शन में जाना होगा और इसे ऑफ कर देना है।

फोन की स्पीड भी बढ़ा देती है ये खास सेटिंग

बस इस तीन सेटिंग को बदलते ही आपका टीवी पहले से फास्ट चलने लगेगा। बता दें कि एनीमेशन वाली सेटिंग का इस्तेमाल तो आप फोन में भी कर सकते हैं जिससे फोन की स्पीड पहले से काफी ज्यादा फास्ट हो जाएगी। आपको बस इसे ऑन करने के लिए फोन में भी पहले डेवलपर ऑप्शंस को ऑन करना होगा और बाद में इसे चेंज करना होगा।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Feb 03, 2025 02:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें