---विज्ञापन---

गैजेट्स

Amazon या Flipkart सेल, iPhone 15 किस पर ज्यादा सस्ता, क्या खरीदना सही रहेगा?

Amazon और Flipkart ने iPhone पसंद करने वालों को एक बड़ी खुशखबरी दी है। इन दोनों ऑनलाइन साइट्स पर सेल चल रही है, जिसमें iPhone 15 पर बहुत बड़ी छूट मिल रही है। आइए जानते हैं जानते हैं इस ऑफर की पूरी जानकारी।

Author Edited By : Ashutosh Ojha Updated: May 1, 2025 13:59
Amazon Summer Sale flipkart sasa lele sale
Amazon Summer Sale flipkart sasa lele sale

Amazon और Flipkart की सेल आज से शुरू हो चुकी है और iPhone 15 पर मिलने वाली भारी छूट ने लोगों का ध्यान खींचा है। 2023 में लॉन्च हुए इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को अब Amazon पर केवल ₹58,999 में  Flipkart पर ₹63,999 में खरीदा जा सकता है। जबकि इसकी लॉन्च प्राइस ₹79,900 थी। इस कीमत में iPhone 15 एक बेहतरीन डील मानी जा रही है। खास बात यह है कि Prime मेंबर को रात 12 बजे से ही सेल का एक्सेस मिल गया है। लेकिन सवाल यह है कि 2025 में जब iPhone 16e भी मार्केट में आ चुका है, तो क्या iPhone 15 खरीदना समझदारी होगी? आइए जानते हैं।

iPhone 15 में क्या-क्या खास खूबियां हैं?

iPhone 15 में 6.1 इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले है जिसमें Dynamic Island भी शामिल है जो पहले iPhone 14 Pro में देखने को मिला था। इस फीचर की मदद से यूजर को नोटिफिकेशन और मल्टीटास्किंग में मदद मिलती है। इस फोन में A16 Bionic चिपसेट है, जो iPhone 14 Pro में भी था। यह चिप आज भी Android के ज्यादातर प्रोसेसर से तेज है और हेवी ऐप्स और गेम्स को आसानी से चला सकता है। कैमरा की बात करें तो इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस है, जो इसे बेहतर फोटोग्राफी वाला फोन बनाता है। फ्रंट में 12MP का कैमरा सेल्फी लवर्स को पसंद आएगा। MagSafe चार्जिंग सपोर्ट, IP68 वाटर-रेसिस्टेंस और 5 साल तक का iOS अपडेट इस फोन को और भी दमदार बनाते हैं।

---विज्ञापन---

iPhone 15 और iPhone 16e में कौन बेहतर

Apple का 2025 में लॉन्च हुआ नया मॉडल iPhone 16e की कीमत ₹59,999 है और इसमें नया A18 चिपसेट, 8GB RAM और सबसे बड़ी बात Apple Intelligence का सपोर्ट है। ये Apple के AI फीचर्स हैं, जो सिर्फ नए चिप्स पर चलते हैं। iPhone 16e में बैटरी भी ज्यादा चलती है और Action Button जैसे नए फीचर्स भी दिए गए हैं। लेकिन इसमें सिर्फ एक ही रियर कैमरा है, न ही इसमें MagSafe है और डिस्प्ले में अभी भी पुरानी नॉच है जबकि iPhone 15 में Dynamic Island मिलता है।

कौन सा iPhone खरीदना रहेगा फायदेमंद?

अगर आप एक जबरदस्त कैमरा, प्रीमियम डिस्प्ले, MagSafe सपोर्ट और क्लासिक iPhone एक्सपीरियंस चाहते हैं, तो iPhone 15 अभी भी एक शानदार ऑप्शन है खासकर जब यह ₹56,749 में मिल रहा हो। दूसरी तरफ अगर आप नए AI फीचर्स और ज्यादा RAM चाहते हैं और कैमरा सेकेंडरी है, तो iPhone 16e भी बुरा नहीं है। लेकिन ध्यान रखें कि iPhone 15 की बिल्ड और कैमरा क्वालिटी iPhone 16e से बेहतर है। कुल मिलाकर अगर आप एक भरोसेमंद, पावरफुल iPhone चाहते हैं और AI फीचर्स आपके लिए जरूरी नहीं हैं तो iPhone 15 इस डिस्काउंट में जरूर खरीदने लायक है।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: May 01, 2025 01:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें