---विज्ञापन---

Amazon पर बंपर ऑफर्स! 20 हजार रुपये से भी कम में मिल रहे हैं ये दो Laptop, जानें डील्स

Amazon Cheapest Laptop: लैपटॉप का इस्तेमाल आज के समय में काफी बढ़ गया है। हर किसी के लिए ये जरूरी से जरूरत हो गया है। अगर आप नया लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं या फिर अधिक कीमत के लैपटॉप को खरीद नहीं पाएं हैं तो आज की डील (Amazon Cheapest Laptop Deals) आपके बड़े […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Jan 7, 2023 13:58
Share :
Amazon Laptop Deals, Laptop under 20000

Amazon Cheapest Laptop: लैपटॉप का इस्तेमाल आज के समय में काफी बढ़ गया है। हर किसी के लिए ये जरूरी से जरूरत हो गया है। अगर आप नया लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं या फिर अधिक कीमत के लैपटॉप को खरीद नहीं पाएं हैं तो आज की डील (Amazon Cheapest Laptop Deals) आपके बड़े काम आ सकती है। दरअसल, आज हम आपके लिए एक कमाल की डील लेकर आए हैं जिसके तहत लैपटॉप को सस्ते (Cheapest Laptop) में खरीदा जा सकता है।

अमेजन (Amazon) दो जबरदस्त डील पेश की गई है। इसमें पहला लेनोवो का नया लॉन्च लैपटॉप (Lenovo Laptop Deal) है जिसकी कीमत 35 हजार से ज्यादा है, लेकिन इसे ऑफर के तहत सिर्फ 18,999 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है। इसके अलावा दूसरा ULTIMUS ब्रांड का नया लॉन्च है, जिसकी कीमत 28,990 रुपये है लेकिन ऑफर में इसकी कीमत 17,999 रुपये है।

---विज्ञापन---

Lenovo 14-inch HD Thin and Light Laptop 

लेनोवो के इस लैपटॉप पर 20,000 रुपये से कम में बेस्ट डील है। इसकी कीमत 35,460 रुपये है लेकिन डील में 46 प्रतिशत की छूट मिल रही है, जिसके बाद आप इसे महज 18,990 रुपये में खरीद सकते हैं। लैपटॉप को सिर्फ 803 रुपये की ईएमआई पर भी लिया जा सकता है। इसके अलावा लैपटॉप पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल रहा है।

और पढ़िए – वनप्लस का पहला टैबलेट इस दिन होगा भारत में लॉन्च, सामने आई कई डिटेल्स!

---विज्ञापन---

लैपटॉप AMD Athlon A3050U प्रोसेसर द्वारा संचालित है और इसमें 4GB DDR4 रैम के साथ 1TB HDD स्टोरेज है। इसमें एंटी ग्लेयर एचडी स्क्रीन है और साइज 14 इंच है। लैपटॉप में 2 यूएसबी, 1 मिनी एचडीएमआई, सी टाइप कनेक्शन पोर्ट है। इसकी बैटरी 11 घंटे तक चलती है।

ULTIMUS All-New S151 Thin & Light Laptop

इस लैपटॉप पर भी डिस्काउंट ऑफर उपलब्ध है। इसकी कीमत 28,990 रुपये है लेकिन डील में 38 प्रतिशत की छूट मिल रही है, जिसके बाद आप इसे महज 17,990 रुपये में खरीद सकते हैं। अगर आप इसे ईएमआई पर लेना चाहते हैं तो महज 1,004 रुपये में इस लैपटॉप को अपना बना सकते हैं। इसके साथ ही 12,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी है।

और पढ़िए –  ये है कमाल की बाल्टी, नहाने से लेकर पीने के पानी तक को मिनटों में कर देती है गर्म!

लैपटॉप में 14.1 इंच की फुल एचडी स्क्रीन है। लैपटॉप में Intel Celeron N4020 प्रोसेसर है। लैपटॉप में 4 जीबी डीडीआर4 रैम और 128 जीबी एसएसडी स्टोरेज है। साथ में 2 यूएसबी, 1 मिनी एचडीएमआई, सी टाइप कनेक्शन पोर्ट दिया गया है।यह एक अल्ट्रा थिन लैपटॉप है जिसका वजन केवल 1.33 किलोग्राम है। हल्का होने के कारण इसे कहीं भी ले जाना आसान है। लैपटॉप की बैटरी 8 घंटे तक चलती है। इसमें 2MP HD कैमरा, एक माइक और 2x 1W वाट स्टीरियो स्पीकर हैं।

Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है। सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए अमेजन से ही संपर्क करना होगा। News24 यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमतों और ऑफर्स की पुष्टि नहीं करता है।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें 

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Jan 07, 2023 08:21 AM
संबंधित खबरें