---विज्ञापन---

Geyser Bucket: ये है कमाल की बाल्टी, नहाने से लेकर पीने के पानी तक को मिनटों में कर देती है गर्म!

Geyser Bucket: बढ़ती सर्दी के साथ एक गीजर (Geyser) की डिमांड भी काफी ज्यादा बढ़ चुकी है। हालांकि, मार्केट में इसकी कीमत अलग-अलग है। अगर ज्यादा कैपेसिटी का गीजर खरीदनें जाएं तो उसकी कीमत कम से कम 5000 रुपये (Geyser under 5000) तो होती ही है। हालांकि, कम कैपेसिटी के गीजर को 2000 हजार रुपये […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Apr 20, 2024 23:37
Share :
Bucket Geyser Online, bucket water heater price,

Geyser Bucket: बढ़ती सर्दी के साथ एक गीजर (Geyser) की डिमांड भी काफी ज्यादा बढ़ चुकी है। हालांकि, मार्केट में इसकी कीमत अलग-अलग है। अगर ज्यादा कैपेसिटी का गीजर खरीदनें जाएं तो उसकी कीमत कम से कम 5000 रुपये (Geyser under 5000) तो होती ही है। हालांकि, कम कैपेसिटी के गीजर को 2000 हजार रुपये (Geyser under 2000) तक में खरीदा जा सकता है लेकिन आज हम आपको एक ऐसे गीजर के बारे में बताने जा रहे हैं जो पानी को तुरंत गर्म कर देता है।

दरअसल, आज हम आपके लिए एक खास तरह की बाल्टी (Cheapest Geyser) लेकर आए हैं, जिसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर काफी पसंद किया जा रहा है। ये कमाल की बाल्टी आम नहीं है बल्कि पानी गर्म करना वाला एक गीजर है। इसे कहीं फिट करने की भी जरूरत नहीं है। आप कहीं पर भी लगाकर बस पानी डालकर इसे चालू कर सकते हैं। आइए मिनटों में पानी को गर्म करने वाली गीजर बाल्टी (Geyser Bucket in India) के बारे में विस्तार से जानते हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – वनप्लस का पहला टैबलेट इस दिन होगा भारत में लॉन्च, सामने आई कई डिटेल्स!

ये है मार्केट में ट्रेंडिंग गीजर

बकेट गीजर की कैपेसिटी लगभग 20 से 25 लीटर तक की है। ऐसे में आप करीब 25 लीटर पानी को एक बार में गर्म कर सकते हैं। इसकी कीमत नॉर्मल गीजर की तुलना में बहुत कम है। ये एक पोर्टेबल बकेट गीजर है जिसे आप कहीं पर भी रख सकते हैं।

---विज्ञापन---

Geyser Bucket Price in India

पोर्टेबल बकेट गीजर को आप ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे- अमेजन या फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे। इसकी कीमत 1200 से लेकर 2000 रुपये के बीच है। अगर आप ऑनलाइन नहीं खरीदना चाहते हैं तो ऑफलाइन तरीके यानी बाजार में जाकर इस बाल्टी गीजर को खरीद सकते हैं।

और पढ़िए – Amazon पर बंपर ऑफर्स! 20 हजार रुपये से भी कम में मिल रहे हैं ये दो Laptop, जानें डील्स

Geyser Bucket Specifications

खासियत की बात करें तो इस बाल्टी के अंदर एक इमर्जन हीटर लगा हुआ है। इसकी मदद से पानी को गर्म होता है। आप जब इसके प्लगिंग करते हैं तो ये बाल्टी के पानी को गर्म कर देता है। ये बाल्टी, पानी को गर्म करने के लिए अधिक समय नहीं लेती है जिससे आपका समय भी बच सकता है।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें 

(westcountydental.com)

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

rahul solanki

First published on: Jan 07, 2023 12:38 PM
संबंधित खबरें