---विज्ञापन---

गैजेट्स

Alexa Plus अब पहले से ज्यादा स्मार्ट, Amazon ने पेश किया बड़ा अपडेट

Amazon AI Technology: अगर आपका वर्चुअल असिस्टेंट न सिर्फ आपकी बातें समझे, बल्कि आपकी आदतों को भी सीखकर खुद से काम करने लगे। Amazon ने Alexa Plus लॉन्च किया है, जो पहले से ज्यादा स्मार्ट और पर्सनलाइज्ड हो गया है। यह आपकी रोजमर्रा की जिंदगी को और भी आसान बना देगा। आइए जानते हैं इसकी कीमत और खासियतों के बारे में...

Author Edited By : Ashutosh Ojha Updated: Feb 27, 2025 17:00
Amazon AI technology
Amazon AI technology

Amazon AI Technology: Amazon ने एक ऐसा बड़ा अपडेट पेश किया है, जो आपकी डिजिटल लाइफ को पूरी तरह बदल सकता है! Alexa Plus अब पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट हो गया है। यह न सिर्फ आपकी बातों को समझेगा, बल्कि उन्हें याद भी रखेगा और आपकी जरूरतों के हिसाब से जवाब देगा। क्या होगा जब आपका वर्चुअल असिस्टेंट आपकी पसंद, रूटीन और आदतों को सीखकर खुद ही काम करने लगे? यह सिर्फ एक अपग्रेड नहीं, बल्कि एक नई टेक्नोलॉजी क्रांति की शुरुआत है। आइए जानते हैं कैसे Alexa Plus आपकी जिंदगी को और भी आसान बना सकता है।

अब होगा पहले से भी ज्यादा स्मार्ट

अमेजन ने अपने वर्चुअल असिस्टेंट एलेक्सा का नया और सबसे बड़ा अपडेट पेश किया है। कंपनी ने “Amazon 2025 डिवाइसेज इवेंट” में Alexa Plus लॉन्च किया, जो अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से और भी ज्यादा स्मार्ट हो गया है। अब यह आपकी बातों को अच्छे से समझेगा और आपकी पसंद और जरूरतों के हिसाब से जवाब देगा। यह पहले से ज्यादा स्वाभाविक तरीके से बातचीत करेगा और आपकी आदतों को याद रखेगा, जिससे हर बार नए तरीके से समझाने की जरूरत नहीं होगी। Alexa Plus को आप Echo डिवाइसेज, मोबाइल ऐप और वेब ब्राउजर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। अब यह आपकी रोजमर्रा की जिंदगी को पहले से ज्यादा आसान और मजेदार बना देगा।

---विज्ञापन---

Alexa Plus के खास फीचर्स

Alexa Plus अब पहले से भी ज्यादा स्मार्ट हो गया है और नए फीचर्स के साथ कई काम और आसान बना रहा है। इससे आप म्यूजिक कंट्रोल कर सकते हैं, रूटीन सेट कर सकते हैं और स्मार्ट होम डिवाइसेज को आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं। अब आप प्राइम वीडियो देखते समय किसी भी सीन पर तुरंत जा सकते हैं। इसके अलावा, यह ईमेल और स्टडी मटेरियल को समझकर आपको सही जानकारी दे सकता है। Ring Subscription के साथ, Alexa Plus अब Echo Show डिवाइसेज पर सिक्योरिटी कैमरा इवेंट्स का विवरण भी दिखाएगा। यह आपकी डेली लाइफ को आसान बनाने के लिए अपॉइंटमेंट बुक करने, डिनर रिजर्व करने और कैलेंडर में इवेंट जोड़ने जैसे काम भी कर सकता है। इसकी सबसे खास बात यह है कि जितना ज्यादा आप इसका इस्तेमाल करेंगे, यह उतना ही ज्यादा स्मार्ट और पर्सनलाइज्ड होता जाएगा।

Alexa Plus की कीमत

Alexa Plus की कीमत $19.99 (लगभग ₹1,743) प्रति माह रखी गई है, लेकिन अमेजन प्राइम सब्सक्राइबर्स के लिए यह फ्री रहेगा। इसे अमेरिका में आने वाले हफ्तों में अर्ली एक्सेस के तौर पर लॉन्च किया जाएगा, लेकिन भारत में कब आएगा, इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है। यह Echo Show 8, 10, 15 और 21 डिवाइसेज पर उपलब्ध होगा। अगर कोई इसे जल्दी इस्तेमाल करना चाहता है, तो उसे साइन-अप करना होगा। अमेज़न का यह नया वर्चुअल असिस्टेंट AI को और भी आसान और किफायती बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम हो सकता है।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Feb 27, 2025 05:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें