---विज्ञापन---

घर में AC है तो Air Purifier की जरूरत नहीं, यह जुगाड़ बचाएगा 10,000 रुपये, पंखे जितना आएगा बिजली का खर्च!

Air Conditioner Turn into Air Purifier: अगर आप भी खराब एयर क्वालिटी की वजह से एक नया Air Purifier खरीदने की सोच रहे हैं तो जरा रुकिए। आप इसकी जगह एक फिल्टर के जरिए AC को ही Air Purifier में बदल सकते हैं। चलिए जानें कैसे...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Nov 28, 2024 06:25
Share :
How to Turn Air Conditioner into Air Purifier

How to Turn Air Conditioner into Air Purifier: सर्दियां आ गई हैं ऐसे में अब ज्यादातर लोगों ने AC का इस्तेमाल करना बंद कर दिया है लेकिन क्या आप जानते हैं अगर आपके घर में एयर कंडीशनर है, तो अब आपको अलग से Air Purifier खरीदने की जरूरत नहीं है। दरअसल, IIT कानपुर और IISc द्वारा विकसित AIRTH Air Purifier for AC आपके मौजूदा AC को ही एयर प्यूरीफायर में बदल सकता है। जी हां, यह HEPA फिल्टर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है, जो हवा में मौजूद PM2.5, PM10, वायरस और एलर्जी के कणों को हटाने में सक्षम है। चलिए पहले इसके फायदे जानते हैं…

AIRTH Air Purifier के फायदे

1. कम लागत
यह जुगाड़ आपको अलग से Air Purifier खरीदने की जरूरत खत्म कर देता है, जिससे आप लगभग 10,000 हजार रुपये तक की बचत कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

2. कम बिजली खर्च
खास बात यह है कि AIRTH का HEPA AC फिल्टर आपके एसी की बिजली खपत को पंखे जितना ही रखता है, क्योंकि आपको इस दौरान AC को कूल मोड में नहीं बल्कि फैन मोड में यूज करना है। इससे न तो रूम ठंडा होगा और न ही ज्यादा बिजली बिल आएगा। अगर आपका AC हॉट मोड भी सपोर्ट करता है तब तो ये फ़िल्टर आपको अभी खरीद लेना चाहिए।

3. एयर क्वालिटी में सुधार
यह सिस्टम 400 AQI से कम वाले इलाकों में बेहतर काम करता है, जिससे घर और ऑफिस की हवा अच्छी रहती है।

---विज्ञापन---

कैसे करता है काम?

बता दें कि AIRTH HEPA AC फिल्टर को आपके एसी में इंस्टॉल किया जाता है। यह रेगुलर एयर कंडीशनर के फिल्टर की जगह लेता है और हवा को साफ करते हुए बेहतर एयर फ्लो बनाए रखता है। यह जुगाड़ उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद है जो पॉल्यूशन-अफेक्टेड एरियाज में रहते हैं और घर की हवा को स्वच्छ बनाए रखना चाहते हैं।

जेब पर भी नहीं डालता बोझ

इस जुगाड़ से आप बिना महंगे एयर प्यूरीफायर पर खर्च किए, अपने एसी को इस फिल्टर के जरिए मल्टीफंक्शनल बना सकते हैं। AIRTH का ये शानदार इनोवेशन न सिर्फ इस्तेमाल करना आसान है बल्कि आपकी जेब पर भी कोई बोझ नहीं डालता।

ये भी पढ़ें : Flipkart सेल में इन 7 स्मार्टफोन्स की गिरी कीमत, लिस्ट में iPhone और सैमसंग के ये पॉपुलर मॉडल

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Nov 28, 2024 06:25 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें