---विज्ञापन---

स्कैमर की ‘पुंगी’ बजाने आई AI वाली दादी मां… कारनामा देख दुनिया रह गई हैरान

AI Grandmother: क्या आप जानते हैं अब स्कैमर्स की बैंड बजाने के लिए मार्केट में नई AI वाली दादी मां आ गई हैं। जो न सिर्फ स्कैमर्स को परेशान करेगी बल्कि आपको किसी बड़े स्कैम से भी बचा सकती हैं।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Nov 17, 2024 11:38
Share :

AI Grandmother: दुनियाभर में इन दिनों ऑनलाइन स्कैम के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इससे निपटने के लिए गूगल समेत कई बड़ी दिग्गज कंपनियां कई तरह के सिक्योरिटी फीचर्स भी पेश कर रही हैं। हालांकि इसी बीच एक यूके की टेलीकॉम कंपनी ने कुछ ऐसा कर दिया है जिसे देख दुनिया हैरान रह गई है। दरअसल, शहर में एक नई “AI वाली दादी” आई हैं, लेकिन यह दादी कुकीज बनाने नहीं, बल्कि स्कैमर्स को सबक सिखाने आई हैं। चलिए जानें कैसे…

यूके की टेलीकॉम कंपनी O2 की एक नई क्रिएशन का नाम है “डेजी” है। डेजी कोई आम दादी नहीं है, बल्कि यह एक AI से चलने वाली स्कैमबेटर है, जिसका मकसद धोखेबाजों को उनके ही जाल में फंसाना है। वह उन्हें अपने नकली पारिवारिक कहानियों में उलझाकर उनका टाइम बर्बाद करती है।

---विज्ञापन---

क्यों तैयार की गई AI वाली दादी?

O2 ने “स्कैमर्स को भगाओ” अभियान के तहत डेजी को तैयार किया है। वह इतनी स्मार्ट है कि इंसान की तरह बातें करती है। वह फोन कॉल सुनती है, समझती है और स्कैमर्स को असली इंसान होने का एहसास दिलाती है। डेजी को ट्रेनिंग देने में YouTube के मशहूर स्कैमबेटर जिम ब्राउनिंग ने मदद की है।

AI Grandmother

Image Credit: Meta AI

ये भी पढ़ें : Elon Musk के Starlink पर ‘डबल ब्रेक’? नेशनल सिक्योरिटी को खतरा तो दूसरी तरफ मुकेश अंबानी

---विज्ञापन---

स्कैमर्स से लेगी बदला

रिसर्च के मुताबिक, हर 10 में से 7 ब्रिटिश लोग स्कैमर्स से बदला लेना चाहते हैं, लेकिन आधे लोग इसके लिए टाइम नहीं निकाल पाते। ऐसी ही कंडीशन में डेजी काम आती है। वह एक बार में 40 मिनट तक स्कैमर्स को उलझाए रख सकती है। इससे न सिर्फ स्कैमर्स का समय बर्बाद होगा, बल्कि असली पीड़ितों को बचाने में भी काफी ज्यादा मदद मिलेगी।

लाखों कॉल और मैसेज ब्लॉक

बता दें कि डेजी का काम सिर्फ और सिर्फ स्कैमर्स का टाइम बर्बाद करना नहीं है। वह लोगों को जागरूक करने में भी अहम भूमिका निभा रही है। टीवी स्टार एमी हार्ट, जो एक स्कैम में £5,000 खो चुकी थीं, अब डेजी के साथ मिलकर लोगों को इन स्कैम्स से सतर्क कर रही हैं। O2 ने भी इन स्कैम्स वाली लाखों कॉल और मैसेज हर महीने ब्लॉक करना स्टार्ट कर दिया है।

HISTORY

Written By

Sameer Saini

First published on: Nov 17, 2024 11:38 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें