---विज्ञापन---

क्या इंसानों की जगह लेंगे AI एम्प्लॉय? Nvidia के CEO जेन्सेन हुआंग ने कही बड़ी बात

AI Employees Replace Humans: Nvidia के सीईओ जेन्सेन हुआंग का कहना है कि जल्द ही AI कर्मचारियों को हर कंपनी में देखा जाएगा। ये AI कर्मचारी इंसान की तरह काम करेंगे।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Nov 10, 2024 16:58
Share :
AI Employees Replace Humans

AI Employees Replace Humans: जब से OpenAI का ChatGPT आया है तब से AI लगातार और भी एडवांस होता जा रहा है। कई बड़ी दिग्गज कंपनियां तो पहले ही अपने AI चैटबॉट पेश कर चुकी हैं। इसी बीच Nvidia के सीईओ जेन्सेन हुआंग ने तो ‘नो प्रायर्स’ पॉडकास्ट में ये तक कह दिया कि जल्द ही हर कंपनी में AI एम्प्लॉय होंगे। हुआंग के मुताबिक, जैसे इंसान काम करते हैं, वैसे ही AI Employee भी अलग-अलग काम करेंगे, टीम के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर काम करेंगे और मार्केटिंग, डिजाइन, सप्लाई चेन जैसे कई क्षेत्रों में अहम भूमिका निभाएंगे।

इंसानों की जगह लेंगे AI एम्प्लॉय?

हुआंग का मानना है कि AI कर्मचारियों को भी उसी तरह इंस्ट्रक्शन दिए जाएंगे जैसे आज इंसान को दिए जाते हैं, जैसे उन्हें एक काम सौंपना, जानकारी देना और उनके साथ बातचीत करना। यही नहीं उन्होंने यह भी कहा, “कोई शक नहीं कि हमारे पास अलग-अलग प्रकार के AI कर्मचारी होंगे। हम उन्हें भी वैसे ही इंस्ट्रक्शन देंगे जैसे इंसानों को देते हैं। जैसे मैं अपने कर्मचारियों को काम देता हूं, उन्हें एक मिशन सौंपता हूं। वे टीम में अन्य लोगों को शामिल करते हैं, फिर काम पर चर्चा करते हैं। ठीक इसी तरह AI कर्मचारियों के साथ भी यही प्रोसेस होगा।”

---विज्ञापन---

AI Employees Replace Humans

ये भी पढ़ें : न बैटरी खत्म होगी, न फोटो ब्लर होगी…Vivo सबकी बजा देगा ‘पुंगी’; आ रहे हैं 3 नए फोन

---विज्ञापन---

होंगे इतनी तरह के AI एम्प्लॉय

Nvidia के सीईओ यह भी मानना है कि कंपनी केवल साइज में नहीं, बल्कि AI के क्षेत्र में भी तेजी से बढ़ेगी। उन्होंने कहा, “हमारे पास AI मार्केटिंग एक्सपर्ट्स, AI डिजाइनर और AI सप्लाई चेन विशेषज्ञ होंगे। मुझे उम्मीद है कि Nvidia आर्गेनिक तरह से भी बढ़ेगा और AI में भी बड़ा योगदान देगा।” यह पहली बार नहीं है जब हुआंग ने AI कर्मचारियों की बात की है। इससे पहले जुलाई में, उन्होंने Wired से बातचीत में ‘डिजिटल एजेंट्स’ का जिक्र किया था, जो कंपनी में हर काम में मदद करेंगे।

Embodied AI पर भी बातचीत

पॉडकास्ट के दौरान हुआंग ने Embodied AI पर भी खुलकर बातचीत की, जो एक ऐसा AI है जो रोबोट, वर्चुअल असिस्टेंट और अन्य स्मार्ट सिस्टम को उनके आसपास के माहौल से सीखने और बातचीत करने में सक्षम बनाता है। Embodied AI के बारे में उन्होंने कहा, “मैं इसे लेकर बहुत एक्साइटेड हूं। हम आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस (AGI) और रोबोटिक्स के भी काफी ज्यादा करीब हैं।”

HISTORY

Written By

Sameer Saini

First published on: Nov 10, 2024 04:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें