India Maldives dispute President Mohamed Muizzu asked China send tourists: भारत से रिश्ते खराब करके चीन पहुंचे मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मोइज्जू ने उससे अपने यहां ज्यादा से ज्यादा टूरिस्ट भेजने की अपील की है। पीएम मोद के लक्षद्वीप दौरे के बाद मालदीव के मंत्रियों की अपमानजनक टिप्पणी से दोनों देशों के संबंध खराब हुए हैं। इसका सबसे ज्यादा नुकसान मालदीव को होने वाला है, क्योंकि बड़ी संख्या में हर साल टूरिस्ट मालदीव जाते हैं। इससे मालदीव की बहुत कमाई होती है, लेकिन बॉयकॉट मालदीव ट्रेंड चलने के बाद अब मालदीव को यह डर सता रहा है कि भारत से टूरिस्ट आने कम हुए तो उसको काफी नुकसान होगा।
इसी नुकसान की भरपाई करने के लिए मालदीव के राष्ट्रपति अब चीन के सामने गिड़गिड़ा रहे हैं। उन्होंने चीन से अपने ज्यादा से ज्यादा लोगों को मालदीव भेजने की अपील की है। राष्ट्रपति बनने के बाद चीन पहुंचे मोहम्मद मोइज्जू ने उसे अपना करीबी सहयोगी बताया। उन्होंने चीन के बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव प्रोजेक्ट की तारीफ भी की। मालदीव बिजनेस फोरम में अपने संबोधन के दौरान उन्होंने चीन से मालदीव में टूरिस्ट फ्लो बढ़ाने की अपील की। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा चाइनीज लोग मालदीव घूमने के लिए आएं। पर्यटन के मामले में मालदीव भारत पर काफी हद तक निर्भर है। यही वजह है कि बॉयकॉट मालदीव ट्रेंड चलने के बाद मोइज्जू की हालत खराब हो गई है और वे चीन के सामने हाथ फैलान लगे हैं।
ये भी पढ़ें-फ्री में मिला तो खा लिया कपड़े धोने वाला डिटर्जेंट, चुनाव प्रचार में हुआ गजब खेला
चीन-भारत से कितने पर्यटक जाते हैं मालदीव
बता दें कि कोरोना काल से पहले मालदीव जाने वाले पर्यटकों के मामले में चीन पहले नंबर पर था। कोरोना महामारी के बाद पिछले 2-3 सालों में भारत से सबसे ज्यादा टूरिस्ट मालदीव जाने लगे। कोरोनाकाल से पहले चीन से हर साल लगभग 2 लाख 80 हजार पर्यटक मालदीव जाते थे लेकिन कोविड के बाद 2018-19 तक भारत इस मामले में दूसरे और तीसरे नंबर पर आ गया, क्योंकि चीन की अर्थव्यवस्था को कोरोना से काफी नुकसान हुआ था और पर्यटक बाहर कम जाने लगे।
Maldives President Dr Mohamed Muizzu and First Lady Sajidha Mohamed departed to China on a state visit, on Sunday night. This visit is being made following an invitation from the President of China, Xi Jinping. A high-level delegation will accompany the President and the First… pic.twitter.com/6qFmxUajWy
— ANI (@ANI) January 8, 2024
चीन के पर्यटकों की संख्या हुई एक लाख कम
इस समय यानी साल 2023 में चीन पर्यटकों को मालदीव भेजने के मामले में तीसरे नंबर पर आ गया है। साल 2023 में भारत से सबसे ज्यादा पर्यटक मालदीव गए। भारत से पिछले साल 2 लाख 10 हजार पर्यटक मालदीव पहुंचे। दूसरे नंबर पर रूस था जहां से भी करीब इतने ही पर्यटक मालदीव पहुंचे। चीन इस मामले में पहले से तीसरे नंबर पर आ गया। 2023 में चीन से सिर्फ 1 लाख 87 हजार पर्यटक ही मालदीव पहुंचे। यह कोविड के पहले की संख्या से करीब 1 लाख पर्यटकों की गिरावट है।
भारत से रिश्ते खराब कर रहे मोहम्मद मोइज्जू
राष्ट्रपति बनने के बाद मोइज्जु सबसे पहले टर्की की यात्रा पर पहुंचे और इसके बाद चीन गए हैं। इसके पहले हमेशा ही मालदीव के नए राष्ट्रपति पहले भारत का दौरा करते रहे हैं, क्योंकि भारत, मालदीव से काफी करीब भी है और समय-समय पर उसका साथ भी देता रहा है। इसकी सबसे बड़ी वजह तो यह है कि वे ‘दुश्मन का दुश्मन दोस्त’ की पॉलिसी अपना रहे हैं। चूंकि चीन भारत का सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी है इसलिए मोइज्जू चीन से नजदीकियां बढ़ाकर भारत को जवाब देना और उसे निशाना बनाना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें-Indian Railway: लेट से चल रही है ट्रेन! घर से निकलने से पहले देख लें ये लिस्ट, परेशान न होना पड़े