Zubin Garg Death Case: पॉपुलर सिंगर जुबीन गर्ग की डेथ केस में कोई ना कोई अपडेट आ ही रहा है. मामला सीआईडी के पास है और सीआईडी सख्ती दिखा रही है. साथ ही इस केस की तेजी से जांच कर रही है. अब असम सीआईडी ने केस में सिंगर के बैंड मेंबर्स और अभिनेत्री निशिता गोस्वामी को पूछताछ के लिए बुलाया है. आइए जानते हैं कि क्या है ये लेटेस्ट अपडेट?
सिंगर के डेथ केस में लेटेस्ट अपडेट क्या?
जुबीन गर्ग की डेथ केस में नया अपडेट जो आया है, वो ये है कि इस केस में अब असम सीआईडी ने सिंगर के बैंडमेंबर्स और निशिता गोस्वामी से पूछताछ की है. आज सुबह यानी 27 सितंबर को 11 बजे अभिनेत्री निशिता गोस्वामी, संगीतकार शेखर गोस्वामी, गायिका अमृतप्रभा महंत को सीआईडी ने गुवाहाटी में अपने ऑफिस बुलाया था.
नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल
इस बारे में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने साफ किया है कि इन तीनों को सिंगर जुबीन की सिंगापुर ट्रिप और उनके अचानक हुए निधन से जुड़ी घटनाओं के बारे में जानकारी देने के लिए बुलाया गया है. गौरतलब है कि अभिनेत्री निशिता गोस्वामी नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल (NEIF) में हिस्सा लेने के लिए सिंगापुर गई थीं.
शेखर गोस्वामी से फिर होगी पूछताछ
बता दें कि निशिता उसी सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाली थी, जिसमें ज़ुबीन ने भी भाग लिया था. इसके अलावा जानकारी सामने आई है कि शेखर गोस्वामी, जिन्हें पहले हिरासत में लिया गया था और बाद में असम पुलिस ने रिहा कर दिया था, उन्हें फिर से आगे की पूछताछ के लिए पेश होने का निर्देश दिया गया है.
सिंगापुर में हुई थी जुबीन की मौत
गौरतलब है कि सिंगर जुबीन गर्ग की सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान डूबने से मौत हो गई थी. सिंगर के निधन से अभी भी उनके फैंस और चाहने वाले बाहर नहीं निकल पाए हैं. साथ ही सिंगर की डेथ केस में जांच की मांग भी तेज हुई, जिसके बाद मामले सीआईडी को सौंपा गया है. अब देखने वाली बात ये होगी कि इस केस में क्या नया अपडेट सामने आता है?
यह भी पढ़ें- Lata Mangeshkar के सदाबहार गाने, जो आज भी हैं सुपरहिट