Yogesh Mahajan Passes Away: टीवी इंडस्ट्री से बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। मशहूर एक्टर योगेश महाजन का निधन हो गया है। बीते दिन यानी 19 जनवरी को योगेश महाजन ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। योगेश महाजन के निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। हर कोई एक्टर के निधन पर शोक जाहिर कर रहा है और उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ कर रहा है।
कैसे गई योगेश की जान?
योगेश महाजन के निधन की बात करें तो कहा जा रहा है कि हार्ट अटैक से योगेश की जान गई है। योगेश महाजन के यूं अचानक हुए निधन से फैंस और उनके चाहने वालों को भरोसा नहीं हो रहा है, लेकिन सच यही है कि योगेश महाजन अब हमारे बीच नहीं रहे हैं। जानकारी की मानें तो कहा जा रहा है कि एक्टर का निधन उनके फ्लैट पर ही हुआ है। इतना ही नहीं बल्कि ये भी सुनने में आया है कि योगेश का फ्लैट सेट के एरिया में ही है।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
शूट पर नहीं पहुंचे एक्टर
योगेश को शूटिंग पर जाना था, लेकिन जब वो समय पर शूट पर नहीं पहुंचे तो क्रू मेंबर्स उन्हें देखने के लिए पहुंचे। इस दौरान क्रू ने जब उनके फ्लैट का दरवाजा खटखटाया, तो कोई जवाब नहीं मिला। जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने दरवाजा तोड़ा और जब वो अंदर गए तो हैरान रह गए। उन्होंने देखा कि योगेश अपने फ्लैट में मृत पाए गए हैं। इसके बाद उन्हें अस्पताल भी ले जाया गया, लेकिन वहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मौत का कारण क्या?
अगर योगेश की मौत के कारण की बात करें तो उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया है। बता दें कि योगेश महाजन के निधन की खबर की पुष्टि उनकी को-स्टार आकांक्षा रावत ने की है। आकांक्षा रावत ने इंडिया टुडे संग बात करते हुए कहा कि वो बहुत ही कमाल के जिंदादिल इंसान थे। हम एक साल से भी ज्यादा टाइम से साथ काम कर रहे थे और अभी हम सभी के लिए मुश्किल समय है।
यह भी पढ़ें- Karanveer Mehra के नाम पर दर्ज हुआ बड़ा रिकार्ड, ऐसा कारनामा करने वाले दूसरे एक्टर