---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

स्टंट आर्टिस्ट एसएम राजू ने इस सरकारी अस्पताल में ली आखिरी सांस, जानें क्या है कांचीपुरम से रिश्ता?

Who Was Stunt Artist SM Raju?: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के फेमस स्टंट आर्टिस्ट एसएम राजू के निधन से फिल्म जगत में शोक का माहौल है। चलिए जानते हैं कि फिल्म सेट पर कार स्टंट करते हुए जान गवाने वाले स्टंट आर्टिस्ट एसएम राजू कौन से अस्पताल में आखिरी सांस ली।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Jul 14, 2025 19:01
Who Was Stunt Artist SM Raju
कौन थे स्टंट आर्टिस्ट एसएम राजू (News24 GFX)

Who Was Stunt Artist SM Raju?: फिल्म के सेट पर काम अपना करते हुए अपनी जिंदगी को अलविदा कहने वाले फेमस स्टंट आर्टिस्ट एसएम राजू के निधन से साउथ फिल्म इंडस्ट्री को काफी झटका लगा है। फेमस तमिल स्टार विशाल ने उनकी मौत की जानकारी देते हुए बताया था कि एसएम राजू की फिल्म सेट पर कार स्टंट करते हुए मौत हो गई। इसके बाद आज उस भयानक घटना का वीडियो सामने आया, जिसमें एसएम राजू ने अपनी जान गंवा दी। चलिए जानते हैं कि एसएम राजू कौन से अस्पताल में सांस ली है। साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कितने फेमस हैं।

कार स्टंट करते हुए मौत

बता दें कि एसएम राजू, डायरेक्टर पीए रंजीत, और एक्टर आर्य की आने वाली फिल्म वेट्टुवन के लिए एक हाई-रिस्क वाला कार सीक्वेंस शूट कर रहे थे। इस दौरान कार स्टंट करते हुए उनकी दर्दनाक मौत हो गई। हालांकि, दुर्घटना के बाद उनकी सांस चल रही थी। इसके बाद उन्हें नागपट्टिनम सरकारी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: फिल्म के सेट पर बड़ा हादसा, स्टंट आर्टिस्ट की मौके पर मौत

एसएम राजू का असली नाम

स्टंट आर्टिस्ट एसएम राजू का असली नाम मोहन राज है। वह साउथ फिल्म इंडस्ट्री के काफी फेमस स्टंटमैन थे; वैसे तो वह ज्यादातर तमिल फिल्मों में काम करते थे, लेकिन उन्होंने साउथ रीजन की कई बड़ी फिल्मों में बतौर स्टंट आर्टिस्ट काम किया है। कहा जाता है कि एसएम राजू एक एक्सपीरियंस स्टंट आर्टिस्ट थे; उनके काम को हमेशा डायरेक्टर्स ने सराहा है। उन्होंने कई सुपरस्टार के साथ फिल्मों में काम किया है। रिपोर्टों के अनुसार, एसएम राजू ने अपनी आखिरी सांस 52 साल की उम्र में ली थी।

जानकारी के अनुसार, एसएम राजू मूल रूप से तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले के रहने वाले थे। उनके पिता का नाम सेल्वराज बताया जा रहा था। हालांकि, उनके काम को लेकर ज्यादा जानकारी अभी मौजूद नहीं है।

First published on: Jul 14, 2025 06:50 PM

संबंधित खबरें