Sara Arjun Mother Name: फिल्म Dhurandhar की सफलता के बाद हर कोई सारा अर्जुन की चर्चा कर रहा था. फिर कुछ समय बाद उनके पिता की चर्चा होने लगी, जो कि खुद एक बेहतरीन कलाकार हैं. उन्होंने इंडस्ट्री में कई दिग्गजों के साथ काम किया है. लेकिन इस बीच उनकी मां की कहीं चर्चा नहीं हो रही थी. कई लोगों के मन में यह जरूर सवाल होगा कि सारा की मां कौन हैं और वे क्या करती हैं? आज हम इन्हीं सवालों के जवाब जानने का प्रयास करेंगे.
यह भी पढ़ें: Border 2 Box Office Collection: मंडे टेस्ट में अव्वल दर्जे से पास हुई Border 2, जानें अब तक का कलेक्शन
कौन हैं सारा अर्जुन की मां?
सारा की मां का नाम सान्या अर्जुन (या सान्या) है. वे बॉलीवुड की कोई बड़ी अभिनेत्री नहीं हैं, लेकिन वे बहुत प्रतिभाशाली हैं. सान्या एक ट्रेंड कथक नृत्यांगना हैं. वे कथक और मॉडर्न डांस में माहिर हैं. सान्या नृत्य की शिक्षिका भी हैं. उन्होंने सारा को नृत्य सिखाया है. सारा की एक्टिंग में भावनाएं और ग्रेस (अदा) दिखती हैं, तो इसका श्रेय मां सान्या को भी जाता है. सान्या ने सारा की पढ़ाई और करियर को संतुलित रखने में बड़ी भूमिका निभाई है. वे घर संभालती हैं और सारा को हमेशा सपोर्ट करती हैं.
सारा के पिता राज अर्जुन
सारा के पिता राज अर्जुन को तो हर कोई जानता होगा. वे बॉलीवुड के अच्छे अभिनेता हैं. कई बड़ी फिल्मों में जैसे सीक्रेट सुपरस्टार, थलाइवी, और द फैमिली मैन में काम कर चुके हैं. राज अर्जुन ने शाहरुख खान, आमिर खान जैसे बड़े सितारों के साथ भी काम किया है. उन्होंने सारा के करियर में काफी मदद की. हालांकि, खुद सारा भी बचपन से ही एक्टिंग के क्षेत्र में काफी सक्रिय रहीं.
यह भी पढ़ें: विजय देवरकोंडा की फिल्म VD14 का टाइटल हुआ रिवील, रिलीज डेट आई सामने
सारा की सफलता का राज
सारा की सफलता में माता-पिता दोनों का बड़ा हाथ है. पिता ने एक्टिंग की दुनिया दिखाई, तो मां ने नृत्य और संस्कृति सिखाई. सारा ने देवा थिरुमगल, पोन्नियिन सेलवन, और अब धुरंधर जैसी फिल्मों में कमाल किया है. वे न सिर्फ अच्छी अभिनेत्री हैं, बल्कि पढ़ाई में भी अच्छी हैं.
यह भी पढ़ें: Republic Day पर दिखा सलमान खान का देशभक्ति अंदाज, देखें लेटेस्ट वीडियो
Sara Arjun Mother Name: फिल्म Dhurandhar की सफलता के बाद हर कोई सारा अर्जुन की चर्चा कर रहा था. फिर कुछ समय बाद उनके पिता की चर्चा होने लगी, जो कि खुद एक बेहतरीन कलाकार हैं. उन्होंने इंडस्ट्री में कई दिग्गजों के साथ काम किया है. लेकिन इस बीच उनकी मां की कहीं चर्चा नहीं हो रही थी. कई लोगों के मन में यह जरूर सवाल होगा कि सारा की मां कौन हैं और वे क्या करती हैं? आज हम इन्हीं सवालों के जवाब जानने का प्रयास करेंगे.
यह भी पढ़ें: Border 2 Box Office Collection: मंडे टेस्ट में अव्वल दर्जे से पास हुई Border 2, जानें अब तक का कलेक्शन
कौन हैं सारा अर्जुन की मां?
सारा की मां का नाम सान्या अर्जुन (या सान्या) है. वे बॉलीवुड की कोई बड़ी अभिनेत्री नहीं हैं, लेकिन वे बहुत प्रतिभाशाली हैं. सान्या एक ट्रेंड कथक नृत्यांगना हैं. वे कथक और मॉडर्न डांस में माहिर हैं. सान्या नृत्य की शिक्षिका भी हैं. उन्होंने सारा को नृत्य सिखाया है. सारा की एक्टिंग में भावनाएं और ग्रेस (अदा) दिखती हैं, तो इसका श्रेय मां सान्या को भी जाता है. सान्या ने सारा की पढ़ाई और करियर को संतुलित रखने में बड़ी भूमिका निभाई है. वे घर संभालती हैं और सारा को हमेशा सपोर्ट करती हैं.
सारा के पिता राज अर्जुन
सारा के पिता राज अर्जुन को तो हर कोई जानता होगा. वे बॉलीवुड के अच्छे अभिनेता हैं. कई बड़ी फिल्मों में जैसे सीक्रेट सुपरस्टार, थलाइवी, और द फैमिली मैन में काम कर चुके हैं. राज अर्जुन ने शाहरुख खान, आमिर खान जैसे बड़े सितारों के साथ भी काम किया है. उन्होंने सारा के करियर में काफी मदद की. हालांकि, खुद सारा भी बचपन से ही एक्टिंग के क्षेत्र में काफी सक्रिय रहीं.
यह भी पढ़ें: विजय देवरकोंडा की फिल्म VD14 का टाइटल हुआ रिवील, रिलीज डेट आई सामने
सारा की सफलता का राज
सारा की सफलता में माता-पिता दोनों का बड़ा हाथ है. पिता ने एक्टिंग की दुनिया दिखाई, तो मां ने नृत्य और संस्कृति सिखाई. सारा ने देवा थिरुमगल, पोन्नियिन सेलवन, और अब धुरंधर जैसी फिल्मों में कमाल किया है. वे न सिर्फ अच्छी अभिनेत्री हैं, बल्कि पढ़ाई में भी अच्छी हैं.
यह भी पढ़ें: Republic Day पर दिखा सलमान खान का देशभक्ति अंदाज, देखें लेटेस्ट वीडियो