Mannat Kulharia In The Society: स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का नया रियलिटी शो द सोसायटी जियाे हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जा चुका है। शो के पहले चार एपिसोड में 9 प्लेयर्स को बाहर का रास्ता दिखाया जा चुका है। बाकी बचे हुए प्लेयर्स को तीन ग्रुप में बांट दिया गया है। ये तीन ग्रुप द राॅयल्स, रेगुलर और रैग्स में बांट दिया गया है। फिलहाल तो मुनव्वर फारूकी की सोसायटी में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। लेटेस्ट एपिसोड में मन्नत कुल्हारिया और आजमा फल्लाह के बीच काफी झगड़ा देखने को मिला है।
क्यों हुआ दोनों के बीच झगड़ा?
द सोसायटी के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिला कि मुनव्वर फारूकी रेगुलर और रैग्स के बीच एक टास्क कराते हैं। टास्क के दौरान आजमा फल्लाह अपना टास्क कंप्लीट करती हैं और उसके बाद पीछे हट जाती हैं। इस दौरान वह मन्नत कुल्हारिया को नाराज कर देती हैं। गुस्से में आकर मन्नत अपना आपा खो देती हैं और आजमा को थप्पड़ जड़ देती हैं। उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
आजमा को दी खुलेआम धमकी
मन्नत कुल्हारिया न सिर्फ गुस्से में आकर आजमा फल्लाह को थप्पड़ जड़ देती हैं बल्कि धमकी देते हुए कहती हैं कि वह 10 थप्पड़ और मारेंगी। इसके बाद अन्य टीम प्लेयर्स दोनों के बीच का झगड़ा शांत कराते हैं। भले ही मन्नत बाद में अपनी गलती मान लेती हैं लेकिन उन्हें आजमा पर हाथ उठाने के लिए सजा मिलती है।
यह भी पढ़ें: The Society के फाइनल 16 कंटेस्टेंट कौन हैं? जो रैग्स, रेगुलर और रॉयल्स में बंटे
कौन हैं मन्नत कुल्हारिया?
मन्नत कुल्हारिया की बात करें तो वह जानी-मानी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 148 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। अपने वीडियो को लेकर मन्नत अपने फैंस के बीच में काफी पॉपुलर हैं। कुछ महीने पहले उन्हें एक वीडियो को लेकर भी काफी ट्रोल किया गया था। उस वीडियो में मन्नत ने कहा था कि वह पैसों के लिए अपने पति को भी नीलाम कर सकती हैं और इसमें उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी। वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया था।