---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

कौन हैं Rajshree More? जिन्होंने MNS लीडर के बेटे को सिखाया सबक, ताबड़तोड़ वायरल हुआ वीडियो

Rajshree More: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर राजश्री मोरे ने जब से MNS लीडर के बेटे का वीडियो वायरल किया है, वह चर्चा में आ गई हैं। आइए जानते हैं कि आखिर वह कौन हैं और क्या करती हैं?

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Jul 8, 2025 08:28
Rajshree More
राजश्री मोरे। Photo Credit- X

Rajshree More: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर राजश्री मोरे अचानक से उस वक्त चर्चा में आ गईं जब उन्होंने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के बेटे राहिल शेख का वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो ने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। इस वीडियो में राजश्री मोरे मुंबई की सड़क पर राहिल शेख को सबक सिखाती हुईं दिखाई दे रही हैं। उनका आरोप है कि एमएनएस लीडर का बेटा नशे की हालत में धुत था और उनसे उनकी कार में टक्कर मार दी।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, राजश्री मोरे ने बताया है कि वह मुंबई से गोरेगांव लौट रही थीं। रास्ते में उनकी कार को एक एसयूवी ने जोर से टक्कर मार दी। उस गाड़ी में एक शख्स था जो नशे में पूरी तरह से धुत था। पूछने पर उस शख्स ने बताया कि वह मनसे महाराष्ट्र के उपाध्यक्ष जावेद शेख का बेटा राहिल शेख है। सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें वह राजश्री मोरे के साथ गाली-गलौज करता हुआ दिखाई दे रहा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Mahesh Babu कानूनी पचड़े में फंसे, 34 लाख के रियल एस्टेट घोटाले से जुड़ा मामला

बार बार कार को मार रहा था टक्कर

उधर, जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और उसने तूल पकड़ा तो राजश्री मोरे ने बताया है कि उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। इस वजह से उन्हें घर से निकलने में डर लग रहा है। इन्फ्लुएंसर ने उस घटना को याद करते हुए कहा कि एसयूवी में बैठा राहिल शेख उनकी कार को बार-बार टक्कर मार रहा था। उनका पीछा किया जा रहा था। उन्होंने अपनी मदद के लिए दो कांस्टेबल से हेल्प मांगी। जब पुलिस वालों ने उस शख्स का आईडी कार्ड देखा तब पता चला कि उसका नाम राहिल शेख है।

कौन हैं राजश्री मोरे?

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर राजश्री मोरे महाराष्ट्र के लांजा की रहने वाली हैं। उन्होंने बतौर मॉडलिंग अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्हें कुछ फिल्मों में भी देखा जा चुका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजश्री जब सिर्फ 16 साल की थीं, तब उनके पिता की मौत हो गई थी। इसके बाद से फैमिली की उन पर जिम्मेदारी है। राजश्री को फिल्मों में कुछ खास सफलता नहीं मिली। फिलहाल उन्होंने नेल आर्ट स्टूडियो लॉन्च किया है। इसके अलावा वह खुद का ब्यूटी पार्लर भी चलाती हैं। राजश्री मोरे को राखी सावंत के साथ में कई बार देखा जा चुका है। दोनों काफी अच्छी दोस्त हैं।

First published on: Jul 08, 2025 08:28 AM

संबंधित खबरें