---विज्ञापन---

Amitabh Bachchan ने Nimrat Kaur को दिया था ये लेटर, वायरल होते ही भड़के फैंस

When Amitabh Bachchan Wrote Letter For Nimrat Kaur: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय के बीच तलाक की अफवाहें जोरों पर हैं। इसी बीच अमिताभ बच्चन का एक लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो उन्होंने अभिषेक की 'दसवीं' एक्ट्रेस निमरत कौर को भेजा था।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Nov 12, 2024 21:03
Share :
अमिताभ बच्चन ने जब निमरत कौर को भेजा लेटर
अमिताभ बच्चन ने जब निमरत कौर को भेजा लेटर

When Amitabh Bachchan Wrote Letter For Nimrat Kaur: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन उन सितारों को हमेशा सराहते हैं जिनका काम उन्हें पसंद आता है। बिग बी को जिस भी एक्टर या एक्ट्रेस की एक्टिंग अच्छी लगती है वो उन्हें व्यक्तिगत तौर पर लेटर लिखते हैं। पिछले कुछ सालों में उन्होंने विक्की कौशल और राधिका मदान जैसे उभरते हुए कलाकारों को भी चिट्टी लिखी है। ऐसा ही एक और लेटर अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है, जो बिग बी ने अभिनेत्री निमरत कौर को भेजा था।

निमरत को अमिताभ का पत्र हो रहा वायरल

इन दिनों अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की अफवाहें जोरों पर हैं। इसी बीच अमिताभ बच्चन का निमरत कौर को लिखा हुआ लेटर तेजी से वायरल हो रहा है। ये पत्र निमरत कौर की फिल्म ‘दसवीं’ की सफलता के बाद अमिताभ बच्चन ने उन्हें लिखा था। बिग बी एक्ट्रेस के अभिनय की तारीफ करते हुए पत्र में लिखा था, ‘दसवीं में आपका काम असाधारण है। बारीकियां, हाव-भाव, सब कुछ! मेरी तरफ से ढेर सारी बधाई, सराहनीय।’

---विज्ञापन---

खुद सदी के महानायक की तरफ से आए इन शब्दों से निमरत फूली नहीं समाई थीं और उन्होंने सोशल मीडिया पर इस खास पल को शेयर किया था। अमिताभ बच्चन ने लेटर में ये भी कहा था कि उन्होंने पर्सनली निमरत कौर से ज्यादा बातचीत नहीं की, लेकिन उनकी परफॉर्मेंस ने उन्होंने काफी इंप्रेस किया।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

निमरत कौर ने पोस्ट के जरिए जताई खुशी

निमरत कौर ने इस पत्र को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था और अपने दिल की बात भी लिखी थी। उन्होंने पोस्ट में कहा, ’18 साल पहले जब मैंने पहली बार मुंबई में कदम रखा था तो सोचा था कि अमिताभ बच्चन एक दिन मेरा नाम जानेंगे, हमारी मुलाकात को याद रखेंगे, एक विज्ञापन में मेरे काम की सराहना करेंगे… अब सालों बाद, एक फिल्म में किए गए मेरे काम के लिए उन्होंने मुझे एक नोट और फूल भेजे हैं। ये सब मेरे लिए एक सपने जैसा है।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nimrat Kaur (@nimratofficial)

झूठी खबरें फैलाने वालों को खरी-खोटी

जैसे ही इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर फिर से शेयर किया गया। झूठी अफवाहें फैलाने वालों को बच्चन परिवार के फैंस ने आड़े हाथों ले लिया। बहुत सारे यूजर्स ने बताया कि ये लेटर अभी नहीं बल्कि साल 2022 में दिया गया था। वहीं कई यूजर्स ने झूठी खबरें फैलाने वालों को भी खरी-खोटी सुनाई।

अभिषेक और निमरत के बीच की अफवाहें

इस लेटर के वायरल होने के साथ-साथ अभिषेक बच्चन और निमरत कौर के बीच के लिंकअप रूमर्स भी इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये कहा गया है कि अभिषेक और निमरत की नजदीकियों की खबरों को लेकर बच्चन परिवार में काफी टेंशन है और ये भी कहा जा रहा है कि इनकी वजह से अभिषेक और ऐश्वर्या राय के बीच के रिश्ते में खटास आ सकती है। हालांकि इस मामले में बच्चन परिवार की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है और इस बारे में किसी भी तरह की कोई पुष्टि भी नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें: Himansh Kohli के शादी करते ही छा गईं Neha Kakkar, फैंस ने सिंगर को दी बधाई

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Nov 12, 2024 09:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें