---विज्ञापन---

Revenge Porn का शिकार हुईं मशहूर एक्ट्रेस; क्या है ये? जिसकी आड़ में पार की गई हैवानियत की हदें

What is Revenge Porn: आखिर क्या होता है ‘रिवेंज पोर्न’, जिसकी आड़ में हो रही है अश्लीलता और हैवानियत की सारी हदें पार। हाल ही में इसका एक मामला भी सामने आया है, जो इस वक्त सुर्खियों में छाया हुआ है। आइए आपको बताते हैं कि आखिर क्या है ये ‘रिवेंज पोर्न’?

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Aug 15, 2024 15:21
Share :
Revange Porn
Revange Porn

What is Revenge Porn: आज इस सेलेब का डीपफेक वायरल हो गया, कल किसी और का वायरल हुआ था। आजकल ऐसी खबरें पढ़ने को मिल रही हैं। इस बीच अब ‘रिवेंज पोर्न’ (Revenge Porn) सुर्खियों में आ गया है, जिसका शिकार मशहूर एक्ट्रेस बनी हैं। ‘रिवेंज पोर्न’… जो सुनने में किसी फिल्म या सीरीज के नाम जैसा लग रहा है, लेकिन हकीकत में यह कोई फिल्म या सीरीज का नाम नहीं है। जी हां, जिस तरह एआई द्वारा डीपफेक में कुछ भी दिखाया जाता है, उसी तरह ‘रिवेंज पोर्न’ में हैवानियत की सभी हदें पार की जाती हैं। आइए आपको बताते हैं कि आखिर क्या है ये ‘रिवेंज पोर्न’?

क्या होता है ‘रिवेंज पोर्न’?

‘रिवेंज पोर्न’ में ऑनलाइन शोषण होता है। जी हां, इसको आप इस तरह से समझ सकते हैं कि एक कपल है, लेकिन अब वह अलग हो गया है। अगर दोनों आपसी सहमति से अलग नहीं हुए हैं और दोनों में कुछ खटपट है तो एक पार्टनर दूसरे से बदला लेने के लिए किसी भी हद को पार कर सकता है। अपने पार्टनर को नीचा दिखाने के लिए कोई भी घिनौनी हरकत करना या फिर अपने एक्स को हर्ट करने के लिए सभी सीमाएं लांघ देने को ही ‘रिवेंज पोर्न’ कहते हैं।

---विज्ञापन---
Revange Porn

Revange Porn

क्यों चर्चा में आया ‘रिवेंज पोर्न’?

हाल ही में एक विदेशी एक्ट्रेस के साथ ‘रिवेंज पोर्न’ किया गया। महिला की पहचान को गुप्त रखते हुए रिपोर्ट्स में बताया गया कि एक्ट्रेस के एक्स ने ही उनके साथ ‘रिवेंज पोर्न’ किया है। एक्ट्रेस के एक्स ने उनके अश्लील और प्राइवेट फोटो वीडियो इंटरनेट पर अपलोड कर दिए। बता दें कि विदेशी एक्ट्रेस संग जो भी हुआ है, वह ‘रिवेंज पोर्न’ का ही हिस्सा है। इतना ही नहीं, कुछ लोग तो ‘रिवेंज पोर्न’ में अपने एक्स पर एसिड भी फेंक देते हैं। उन्हें परेशान करने के लिए उनकी प्राइवेट फोटो और वीडियो को पब्लिक में रिवील कर देते हैं। अगर ‘रिवेंज पोर्न’ को एक लाइन में समझें तो इसका सीधा मतलब है कि अपने एक्स से बदला लेने के लिए उसे किसी भी हद तक परेशान करना।

Revange Porn

Revange Porn

क्या कर सकती हैं पीड़ित महिलाएं?

यह तो सभी जानते हैं कि अगर कोई भी किसी की प्राइवेसी के आड़े आता है तो वह कानूनन अपराध है। रही बात महिलाओं की तो अगर किसी महिला के साथ इस तरह की घटना होती है तो वह IT Act 2008 के सेक्शन 66E को यूज कर सकती है। सेक्शन 354सी और 66ई के तहत 3 साल की सजा या 2 लाख का जुर्माना या दोनों सजा हो सकती है। अगर सेक्सुअल मैटेरियल को सोशल किया जाता है तो सेक्शन 67ए के तहत 5 साल की सजा और 10 लाख तक का जुर्माना हो सकता है। महिलाएं इंडियन पीनल कोड के सेक्शन 504, 506 और सेक्शन 500 (मानहानि) के तहत भी रिवेंज पोर्न की शिकायत दर्ज करवा सकती हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Nataša Stanković से माफी क्यों मांगने लगे Hardik के फैंस? Jasmin Walia का बड़ा राज रिवील

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Aug 15, 2024 03:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें