July 13 Hollywood Connection: दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री, हॉलीवुड, के लिए आज का दिन बहुत ही ज्यादा खास है। दुनिया को एक से बड़ बढ़कर एक बड़ी फिल्में देने वाले हॉलीवुड का नाम आज ही के दिन लॉस एंजिल्स की पहाड़ी पर एक साइन की तरह लिखा गया था। लॉस एंजिल्स की ये पहाड़ी हमेशा से ही टूरिस्ट्स के आकर्षण का केंद्र रही है। टूरिस्ट यहां आकर एक बार ‘HOLLYWOOD’ साइन बोर्ड के साथ फोटो लेते हैं। तो चलिए आज इस खास दिन पर जानते हैं कि लॉस एंजिलिस की पहाड़ी पर हॉलीवुड का नाम किसने, क्यों और कब लिखवाया। साथ ही इसे बनवाने में कुल कितना खर्चा हुआ था?
कब और किसने पहाड़ों पर लिखवाया ‘HOLLYWOOD’?
जानकारी के अनुसार, लॉस एंजिल्स की पहाड़ी पर हॉलीवुड बोर्ड साल 1923 में 13 जुलाई को लॉन्च हुआ था। यहां पहले ‘HOLLYWOODLAND’ लिखा हुआ था। लेकिन फिर 1949 में इस साइन को अपडेट किया गया और HOLLYWOODLAND को छोटा करके ‘HOLLYWOOD’ कर दिया गया। यह नाम हार्वे विलकॉक्स की पत्नी डेडा विलकॉक्स ने दिया था।
Il #13luglio 1923 è inaugurata la scritta #Hollywood. 13 lettere in formato 15 m x 9 m (in origine Hollywoodland). Lo scopo era pubblicizzare un progetto di sviluppo immobiliare nel distretto della metropoli californiana. Solo dopo diventerà il simbolo della “fabbrica dei sogni”. pic.twitter.com/Nvt6foJk4J
— Mario Bianchi fascismoèreato #fuckPutin&Trump 🇺🇦 (@mariobianchi18) July 13, 2025
---विज्ञापन---
आखिर क्या था इसका उद्देश्य?
हार्वे विलकॉक्स एक जमींदार थे, जिन्होंने साल 1887 में लॉस एंजिल्स के पहाड़ी इलाकों के विकास के लिए रियल एस्टेट उपखंड की स्थापना की गई थी। यहां के रियल एस्टेट विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ही उन्होंने लॉस एंजिल्स की हॉलीवुड हिल्स पर ‘HOLLYWOOD’ का साइन बोर्ड भी लगवाया था।
यह भी पढ़ें: ‘जब हमारे बारे में…’ तलाक की अफवाहों पर Nayantara और Vignesh Shivan का रिएक्शन
मात्र इतने पैसों में तैयार हुआ HOLLYWOOD बोर्ड
हॉलीवुड साइन ट्रस्ट के अनुसार, लॉस एंजिल्स की पहाड़ियों पर ‘HOLLYWOOD’ का साइन बोर्ड लगवाने में कुल 21,000 डॉलर (आज के 18,02,973 रुपये) की लागत लगी थी। इस साइन बोर्ड को साइंटिफिक तरीके से बनाया गया है। इसे बनाने वालों की टीम में लॉस एंजिल्स टाइम्स के पब्लिशर हैरी चैंडलर भी शामिल थे।