---विज्ञापन---

Gangamma Jatara क्या? जिससे इंस्पायर है Pushpa 2 में Allu Arjun का लुक

What is Gangamma Jatara: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' में उनके लुक की खूब चर्चा हो रही है। अर्जुन का लुक कोई ऐसा-वैसा लुक नहीं है बल्कि बेहद खास है। आइए जानते हैं कि एक्टर का लुक किससे इंस्पायर है?

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Nov 11, 2024 14:22
Share :
Allu Arjun
Allu Arjun

What is Gangamma Jatara: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ के आने में अब बस कुछ ही समय रह गया है। फैंस में फिल्म के लिए बेहद एक्साइटमेंट है और ये फिल्म जल्दी ही थिएटर में रिलीज होने वाली है। फिल्म में अल्लू अर्जुन का लुक भी बेहद चर्चा में बना हुआ है। अल्लू का ये गेटअप बेहद पावरफुल और दमदार है, जिसे देखकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं। ऐसे में चर्चा हो रही है कि अल्लू का ये लुक किससे इंस्पायर है?

अल्लू का गेटअप

फिल्म ‘पुष्पा 2’ में अल्लू के गेटअप की बात करें तो ये एक धार्मिक उत्सव से जुड़ा हुआ है। जी हां, अल्लू के इस लुक को ‘तिरुपति गंगम्मा जतारा’ के नाम से जाना जाता है। इस उत्सव को महिलाओं के सम्मान के लिए मनाया जाता है और इसके पीछे एक बेहद पुरानी कहानी है, जो वो शक्तिशाली देवी से जुड़ी है। अगर लोककथाओं और मिथकों की मानें तो श्री तातैयागुंटा गंगम्मा को तिरुपति शहर की ग्रामदेवी माना जाता है।

---विज्ञापन---

क्या है कहानी?

इसके अलावा कई कहानियों और कथाओं में उन्हें भगवान वेंकटेश्वर स्वामी की बहन भी कहा गया है। इसके बारे में कहा जाता है कि कई सौ साल पहले जब तिरुपति और आसपास के क्षेत्रों पर पलेगोंडुलु का राज हुआ था और उस वक्त महिलाओं पर दुराचार की घटनाएं चरम पर थीं। कहा जाता है कि पलेगोंडुलु घबरा गया और भागकर छिप गया और उसे बाहर निकालने के लिए गंगम्मा ने एक ‘गंगा जतारा’ प्लान की।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by Allu Arjun (@alluarjunonline)

‘जात्रा, जतरा या जतारा’

बता दें कि धार्मिक यात्राओं को बहुत जगह लोग ‘जात्रा, जतरा या जतारा’ भी कहते हैं। इसमें लोगों को एक हफ्ते तक अलग-अलग यूनिक वेश बनाने होते हैं और 7 दिन तक गंगम्मा को ताने देने थे। 7वें दिन जब पलेगोंडुलु बाहर आता है, तो गंगम्मा ने उनका वध कर दिया। इसी घटना को याद करते हुए और देवी गंगम्मा के प्रति श्रद्धा दिखाने के लिए आज भी इस उत्सव को मनाते हैं।

महिलाओं के जैसे तैयार होते हैं पुरुष 

बता दें कि इस उत्सव में पुरुष महिलाओं के जैसे तैयार होते हैं और उन्हीं की तरह श्रृंगार करते हैं और सजते-सवंरते हैं। इस तरह से देवी गंगम्मा और नारीत्व के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट करते हैं। हालांकि ये इतना आसान नहीं है और इसके कई नियम भी हैं। वहीं, अब अल्लू अर्जुन के लुक को देखकर यही दावा किया जा रहा है कि वो इससे इंस्पायर है।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी Rida Isfahani कौन? जिनका मंगेतर ने लीक किया प्राइवेट वीडियो

HISTORY

Written By

Nancy Tomar

First published on: Nov 11, 2024 02:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें