बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर अमाल मलिक इन दिनों चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। हाल ही में उन्होंने खुलासा किया था कि वो क्लिनिकल डिप्रेशन से गुजर रहे हैं और अपने परिवार से सारे रिश्ते भी उन्होंने तोड़ने के ऐलान किया था, लेकिन इसके कुछ देर बाद ही उन्होंने अपने इस पोस्ट को डिलीट भी कर दिया। आखिर क्या होता है ये क्लिनिकल डिप्रेशन, क्या ये डिप्रेशन से अलग होता है या फिर वही होता है, चलिए आपको बताते हैं।
इंस्टाग्राम पोस्ट से मच गया था हड़कंप
अमाल मलिक ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। इस पोस्ट में उन्होंने अपने जीवन में चल रहे संघर्षों का जिक्र किया था। उन्होंने लिखा था कि वो क्लिनिकल डिप्रेशन से गुजर रहे हैं और अपने परिवार से पूरी तरह अलग हो चुके हैं। उन्होंने लिखा था, ‘मैं इतने सालों से मेहनत कर रहा हूं, लेकिन फिर भी मुझे ये महसूस कराया जाता है कि मैं अपने अपनों के लिए अच्छा नहीं कर पा रहा हूं।’
बयान से लिया यू-टर्न?
लेकिन कुछ ही घंटों बाद, उन्होंने एक और इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए मीडिया से अपील की कि उनके परिवार को इस विवाद में ना घसीटा जाए। अमाल ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘मैं अपने सभी फैंस के प्यार और समर्थन के लिए शुक्रगुजार हूं, लेकिन मैं मीडिया से विनती करता हूं कि वो मेरे परिवार को इस विवाद से दूर रखें।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने ये सब कहने में बहुत हिम्मत जुटाई थी, लेकिन ये मेरे लिए बहुत मुश्किल समय है। मेरे और मेरे भाई अरमान मलिक के रिश्ते हमेशा वैसे ही रहेंगे जैसे थे।’
क्लिनिकल डिप्रेशन और डिप्रेशन में फर्क
अब सवाल ये है कि ये क्लिनिकल डिप्रेशन होता क्या है। डिप्रेशन और क्लिनिकल डिप्रेशन एक ही मानसिक समस्या के दो अलग-अलग स्तर हैं। अगर साधारण डिप्रेशन का सही समय पर इलाज न किया जाए, तो ये क्लिनिकल डिप्रेशन का रूप ले सकता है। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं, जैसे मेडिकल हिस्ट्री या किसी चीज का असर।
क्लिनिकल डिप्रेशन क्या है?
क्लिनिकल डिप्रेशन को मेजर डिप्रेशन या मेजर डिप्रेसिव डिसऑर्डर (MDD) भी कहा जाता है। इसे अक्सर उदासी या खराब मूड से जोड़ा जाता है, लेकिन ये सिर्फ एक लक्षण है। क्लिनिकल डिप्रेशन में कई दूसरे क्षण भी होते हैं, जिनके आधार पर इसका सही निदान किया जाता है।
यह भी पढ़ें: ‘मैं अपनी फैमिली से बहुत…’, क्या अमाल मलिक ने लिया यू-टर्न? परिवार से तोड़ चुके हैं रिश्ता