Vivian Dsena on Karanveer Mehra: बिग बॉस 18 के विजेता करणवीर मेहरा को हाल ही में विवियन डीसेना और उनकी पत्नी नूरन ने अपनी पार्टी में नहीं बुलाया था। इस दौरान विवियन की सक्सेस को सेलिब्रेट करने के लिए काफी कंटेस्टेंट्स आए थे लेकिन ना तो पार्टी में करणवीर थे और ना ही चुम और शिल्पा शिरोडकर थे। इसके बाद जब करणवीर मेहरा से पूछा गया कि वो पार्टी में क्यों नहीं थे तो उन्होंने कहा कि उन्हें बुलाया ही नहीं गया था। अब विवियन डीसेना की पत्नी ने बताया है कि उन्होंने करणवीर को पार्टी में क्यों नहीं बुलाया।
करणवीर को विवियन ने नहीं बुलाया
करणवीर ने मीडिया के सामने दावा किया था कि उन्हें विवियन डिसेना की हालिया पार्टी के लिए कोई न्योता नहीं मिला। करण के इस बयान के बाद न सिर्फ उनके फैंस, बल्कि पार्टी में शामिल हुए दूसरे कंटेस्टेंट्स के बीच भी ये विषय चर्चा का कारण बन गया। हालांक अब इस मुद्दे पर विवियन की पत्नी नूरन अली ने अपनी बात रखी है।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
नूरन ने बताया क्यों नहीं बुलाया
नूरन अली और विवियन से जब करणवीर मेहरा को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मैंने ही पार्टी के लिए सभी को इन्वाइट किया था और ये एक सरप्राइज पार्टी थी। मैं उन्हीं को बुलाऊंगी जिन्होंने हमें दुख नहीं पहुंचाया। बस इतना ही।’ नूरन के इस बयान से साफ है कि उनका इशारा करणवीर के साथ-साथ दूसरे कंटेस्टेंट्स की तरफ भी था जो पार्टी में शामिल नहीं हुए थे।
आपको बता दें विवियन की पार्टी में करणवीर मेहरा के अलावा राजत दलाल, शिल्पा शिरोडकर और चुम दारंग भी मौजूद नहीं थे। पार्टी में उनकी गैरमौजूदगी पर नूरन ने अपने फैसले को व्यक्तिगत बताया और कहा कि वो उन लोगों को ही आमंत्रित करना चाहती थीं जो उनके परिवार के करीब हैं और जिन्होंने उनका साथ दिया है।
करणवीर का ना बुलाने पर रिएक्शन
जब करणवीर मेहरा से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, ‘अगर मुझे बुलाया जाता, तो मैं जरूर जाता, लेकिन मुझे कोई कॉल नहीं आई, तो इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। केवल एक व्यक्ति ने ट्रॉफी जीती है, इसलिए किसी को भी बुरा लगना स्वाभाविक है। अगर मैं पार्टी आयोजित करता, तो मैं सभी को आमंत्रित करता। अभी मैं इस पर विचार कर रहा हूं, लेकिन मेरे सभी भाई और दोस्त एक साथ होंगे।’
विवियन की पार्टी में कौन-कौन आया?
विवियन डिसेना की इस पार्टी में कई बड़े सेलिब्रिटी और बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट्स शामिल हुए थे। इनमें मुनव्वर फारुकी, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, एडिन रोज, यामिनी मल्होत्रा, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा, हेमा शर्मा और सारा अर्फीन खान जैसे नाम शामिल थे। पार्टी में मौजूद इन हस्तियों ने इस इवेंट को और भी खास बना दिया, लेकिन करणवीर मेहरा और कुछ दूसरे लोग इसका हिस्सा नहीं बन सके।
यह भी पढ़ें: Roadies XX: Prince Narula ने हिला दिया कंटेस्टेंट का ‘सिस्टम’, Elvish Yadav को किया था ट्रोल