Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18‘ के ग्रैंड फिनाले को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं। इस शो का टाइटल कौन जीतेगा, ये सवाल सोचकर ही लोग अपने नाखून चबाने पर मजबूर हो गए हैं। इस सीजन में कंटेस्टेंट्स के बीच काफी तगड़ा कम्पटीशन चल रहा है। 3 कंटेस्टेंट्स के बीच नेट टू नेट कम्पटीशन चल रहा है। विवियन डीसेना (Vivian Dsena), करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) और रजत दलाल (Rajat Dalal) के बीच सभी कंफ्यूज हैं कि विजेता कौन बनेगा?
‘बिग बॉस 18’ के विनर के नाम को लेकर हुई प्रीडिक्शन
इसी बीच अब एक प्रीडिक्शन हुई है जिसमें विनर के नाम का खुलासा हुआ है। ये नाम सुनकर जहां कुछ लोग खुशी से झूम उठेंगे, तो कुछ निराश भी हो सकते हैं। अब पूरी लिस्ट सामने आ गई है, जिसमें विनर से लेकर रनर अप तक के नाम सामने आ गए हैं। साथ ही टॉप 5 में कौन, किस पोजीशन पर होगा? वो भी रिवील हो गया है। लेकिन ये कन्फर्म लिस्ट नहीं है, ये तो बस प्रीडिक्शन है जो गलत भी हो सकती है।
शिल्पा के बाद कौन होगा बेघर?
इस प्रीडिक्शन के मुताबिक, शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) के बाद अगला एविक्शन ईशा सिंह (Eisha Singh) का हो सकता है। दरअसल, इस लिस्ट में ईशा का नाम टॉप 5 में नहीं है और वो बाहर हो सकती हैं। उनके बाद आखिरी नंबर पर अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) हैं। चुम दरांग (Chum Darang) ने अविनाश को पछाड़ दिया है और टॉप 4 में अपनी जगह बना ली है। ये जितना शॉकिंग है, उससे काफी ज्यादा हैरान कर देने वाला रनर अप का नाम है। करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) इस प्रीडिक्शन के मुताबिक, ‘बिग बॉस 18’ के दूसरे रनर अप बनने वाले हैं।
#BiggBoss18 Final Prediction and TOP 3 Ramkings
---विज्ञापन---1 #VivianDsena Winner
2 #RajatDalal RunnerUp
3 #KaranveerMehra 2nd Runner-up
4 #ChumDarang
5 #AvinashMishraNOTE:This is just our prediction, Keep voting for your favourite contestant to make them win
— The Khabri (@TheKhabriTweets) January 15, 2025
यह भी पढ़ें: Karan Veer Mehra की मां फैमिली वीक से क्यों थीं गायब? वीडियो के साथ रिवील हुई वजह
सलमान किसे दे सकते हैं ‘बिग बॉस 18’ की ट्रॉफी?
यानी सारा कम्पीटीशन विवियन डीसेना और रजत दलाल के बीच में होगा। इनमें एक कलर्स का लाडला है और एक को जनता का प्यार मिल रहा है। सलमान खान (Salman Khan) के साथ स्टेज पर जाने का मौका रजत और विवियन को मिलने वाला है। सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, रजत को मात देकर विवियन डीसेना इस शो की ट्रॉफी और कैश प्राइज अपने नाम कर लेंगे। रजत दलाल बिग बॉस 18 के फर्स्ट रनर अप बनकर रह जाएंगे।