---विज्ञापन---

Vidya Balan क्यों नहीं बनीं शाहरुख खान की हीरोइन? एक्ट्रेस ने कहा वो किंग खान संग लव…

Vidya Balan Talk About Shahrukh Khan: भूल भुलैया 3 की सफलता को इंजॉय कर रही विद्या बालन ने हाल ही में बताया कि वो कभी शाहरुख खान की हीरोइन क्यों नहीं बनी, साथ ही अपना फ्यूचर प्लान भी बताया।

Edited By : Hema Sharma | Updated: Nov 10, 2024 19:19
Share :
Vidya Balan

Vidya Balan Talk About Shahrukh Khan: विद्या बालन (Vidya Balan) इन दिनों अपनी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ (Bhool Bhulaiyaa 3) की सफलता को एंजॉय कर रही हैं, जो सिनेमाघरों में गर्दा उड़ा रही है। एक्ट्रेस ने इस फिल्म में ‘मंजुलिका’ बन लोगों को खूब डराया है तो कहीं हंसाया भी है। दर्शकों को इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार था जो फाइनली 1 नवंबर यानी दिवाली के मौके पर खत्म हुआ। अब लोगों को विद्या और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की जोड़ी देखने की इच्छा हो रही है। वहीं विद्या ने भी ‘किंग खान’ (King Khan) संग काम करने की इच्छा जताई, वहीं ये भी बताया कि अब तक उन्होंने एक्टर संग एक भी फिल्म क्यों नहीं की है।

विद्या ने क्यों नहीं की शाहरुख संग कोई फिल्म

मंजुलिका बन लोगों को डराने वाली विद्या बहुत ही स्वीट हैं। वो इन दिनों कार्तिक आर्यन संग अपनी फिल्म भूल भुलैया 3 की सक्सेस को एंजॉय कर रही हैं। जूम संग एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म हे बेबी और ओम शांति ओम में काम किया है। लेकिन एक्टर संग स्क्रीन शेयर नहीं की। क्योंकि फिल्म में विद्या का छोटा सा रोल था। वहीं उन्होंने बताया कि उनकी दिली इच्छा है कि वो उनके साथ काम करे लेकिन अभी तक कोई भी ऐसी स्क्रिप्ट नहीं आई है, जिसमें दोनों लीड रोल में हों।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: अरफीन खान का चाहत पांडे संग क्या रिश्ता? ईशा और एलिस की खोली पोल

शाहरुख संग काम करने की जताई इच्छा

जब विद्या से पूछा कि वो उनके साथ काम करना चाहती हैं तो उन्होंने कहा कि मुझे कई सारे एक्टर संग काम करने के ऑफर मिले हैं। लेकिन अभी तक एक भी ऐसा प्रोजेक्ट नहीं मिला जिसमें मैं शाहरुख संग लीड रोल करूं। वहीं उन्होंने पॉजिटिव नेचर का उदाहरण देते हुए कहा कि आशा है एक दिन ऐसा जरूर होगा।

शाहरुख खान संग लव स्टोरी करने की है इच्छा

विद्या बालन का चुलबुला सा नेचर लोगों का दिल जीत लेता है। इस बात से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनका जीरो फिगर है या नहीं। वो अच्छी एक्टिंग करने पर विश्वास रखती हैं। वहीं एक्ट्रेस ने शाहरुख खान संग काम करने की इच्छा तो बताई, साथ में ये भी बताया कि वो रोमांटिक एक्टर संग लव स्टोरी वाली फिल्म करना चाहती हैं। हालांकि अभी उनके पास ऐसा कोई प्रोजेक्ट नहीं है, लेकिन आने वाले समय में हो सकता है कि आप लोग शाहरुख और विद्या को रोमांस करते हुए देखें।

यह भी पढ़ें: Amrapali को ‘अर्धांगिनी’ कहने पर फंसे Nirahua! बताई शादी की सच्चाई?

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Nov 10, 2024 07:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें