Vicky-Sara: बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता विक्की कौशल अपनी आने वाली फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। इस फिल्म में उनके साथ सारा अली खान भी नजर आने वाली हैं। पहले शाहरुख खान की फिल्म जवान की रिलीज डेट की वजह से इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया था लेकिन अब खबर आ रही है कि ‘जरा हटके जरा बचके’ 2 जून 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
आपको बता दें कि, इस फिल्म में छोटे शहर के दो प्रेमियों के रोमांस को दिखाया गया है। इस फिल्म का ज्यादातर हिस्सा उत्तर प्रदेश में शूट हुआ है। ये पहली बार है जब विक्की और सारा एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। अब इन दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड है।
फिल्म के नाम में किया गया बदलाव
विक्की और सारा की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ का नाम पहले लुका छुपी 2 रखा गया था। लेकिन बाद में इस फिल्म के नाम में बदलाव किया गया। अब विक्की कौशल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट साझा करते हुए फिल्म का नाम ‘जरा हटके जरा बचके’ बताया है। सभी फैंस को फिल्म का बहुत ही बेसब्री से इंतजार है।
फैंस का मिल रहा है जबरदस्त रिस्पॉन्स
विक्की कौशल ने जब से सोशल मीडिया पर इस वीडियो को साझा किया है तब से ही फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘विक्की भाई की फिल्म सुपरहिट होने वाली है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘नई हिट जोड़ी स्क्रीन पर आने वाली है।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘गाना तो बेहद कमाल का हो रहा है। पूरा ट्रैक कब आएगा।’
कब होगा फिल्म का ट्रेलर रिलीज
बता दें कि विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म जरा हटके जरा बचके बड़े पर्दे पर 2 जून को दस्तक देने वाली है। आज इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। अब फैंस को फिल्म के ट्रेलर के रिलीज का बड़ी बेसब्री से इंतजार है तो हम आपके इंतजार को खत्म करते हुए बता दें कि कल यानी 14 मई को इसका ट्रेलर रिलीज होने वाला है।