The Great Indian Family Box Office Collection Day 4: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और मानुषी छिल्लर (Manushi Chillar) की फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ (The Great Indian Family) शुक्रवार, 22 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। विजय कृष्णा आचार्य (Vijay Krishna Acharya) के निर्देशन में बनी इस फिल्म के कमाई की रफ्तार पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर चींटी की चाल चल रही है। ऐसे में फिल्म अपनी रिलीज के चौथे दिन पस्ट होती नजर आ रही है। तीन दिनों से करोड़ो में कामई करने वाली ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ रिलीज के चौथे दिन महज लाख कमा रही है।
ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि शाहुख खान (Shah Rukh Khan) की ‘जवान’ (Jawan) के आग विक्की कौशल की फिल्म की परखच्चे उड़ते नजर आ रहे हैं। फिल्म ने 22 सितंबर को 1.3 करोड़ की ओपनिंग से बॉक्स ऑफिस पर अपनी शुरुआत की थी, जिसके बाद अब फिल्म की कमाई बस लाखों में रह गई है।
चौथे दिन Vicky Kaushal की फिल्म ने की इतनी कमाई
वहीं, अगर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ (The Great Indian Family Box Office Collection Day 4) के चौथे दिन की कमाई के बारे में बात करें तो, जहां फिल्म ने पहले दिन 1.3 करोड़, दूसरे दिन 1.7 करोड़ और तीसरे दिन 2 करोड़ की कमाई की। वहीं फिल्म कोरड़ों की कमाई से सीधा लाख पर पहुंच चुकी है। चौथे दिन फिल्म ने महज 75 लाख की कमाई की, जो बाकी दिनों के मुकाबले कुछ भी नहीं है।
क्या है The Great Indian Family की कहानी?
साथ ही अगर फिल्म की कहानी के बारे में बात की जाए तो, ये कहानी उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर बलरामपुर में रहने वाले एक पंडित परिवार की है, जिनका बेटा बिल्लू यानी विक्की कौशल बचपन से ही भजन गाते आए हैं और स्कूल के समय एक अमीर घर की लड़की के प्यार में पड़ जाते हैं, जिसकी शादी को उनको भजन गाने का मौका मिलता है।
कुल मिलाकर देखा जाए तो यूपी के एक मिडिल क्लास परिवार की कहानी है, जैसे आम परिवार की होती है। फिल्म में विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर के अलावा मनोज पाहवा, कुमुद मिश्रा, सादिया सिद्दीकी, अलका अमीन, यशपाल शर्मा और आसिफ खान जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं।