---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Hyderabad: Allu Arjun के बाद इन तेलुगू स्टार के खिलाफ दर्ज हुआ केस, जाने क्या है पूरा मामला

Venkatesh Daggubati Case: हैदराबाद पुलिस ने तेलुगु अभिनेता वेंकटेश दग्गुबाती और उनके परिवार के खिलाफ 'डेक्कन किचन होटल' को कोर्ट के आदेशों के खिलाफ अवैध रूप से गिराने के मामले में केस दर्ज किया है। आइए इस मामले के बारे में जानते हैं।

Author Edited By : Ankita Pandey Updated: Jan 13, 2025 15:57
Daggubati Venkatesh
Daggubati Venkatesh

Venkatesh Daggubati Case: रविवार को हैदराबाद पुलिस ने फेमस तेलुगु स्टार वेंकटेश दग्गुबाती और उनके परिवार के तीन अन्य सदस्यों के खिलाफ एक होटल को अवैध रूप से गिराने के मामले में केस दर्ज किया। वेंकटेश के अलावा, उनके भतीजे और फिल्म ‘बाहुबली’ में विलेन का किरदार निभा चुके राणा दग्गुबाती, उनके पिता और फिल्म निर्माता सुरेश दग्गुबाती और भाई अभिराम दग्गुबाती पर भी मामला दर्ज किया गया है। आइए पूरे मामले के बारे में जानते हैं।

क्या है मामला?

यह मामला जनवरी 2024 में दग्गुबाती परिवार द्वारा हैदराबाद के फिल्म सिटी एरिया में उनके ‘डेक्कन किचन होटल’ को गिराने से जुड़ा हुआ है। बता दें कि नंदा कुमार नाम के एक व्यक्ति ने अदालत में दावा किया कि होटल को सिटी सिविल कोर्ट के स्टे ऑर्डर और तेलंगाना हाईकोर्ट के निर्देशों के खिलाफ ध्वस्त कर दिया गया। नंदा कुमार को संपत्ति लीज पर दी गई थी।

---विज्ञापन---

कुमार ने यह भी आरोप लगाया कि इसके कारण उन्हें 20 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। रीजनल कोर्ट ने इसके बाद पुलिस को मामले की जांच करने का आदेश दिया। आपको याद दिला दें कि नंदा कुमार 2022 में तेलंगाना राष्ट्र समिति (अब भारत राष्ट्र समिति) के विधायकों की खरीद-फरोख्त के मामले में आरोपी हैं।

rana daggubati

rana daggubati

GHMC का आरोप और कोर्ट का आदेश

नवंबर 2022 में ग्रेटर हैदराबाद म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (GHMC) ने डेक्कन किचन होटल और कुमार द्वारा बनाए गए स्ट्रक्चर के कुछ हिस्सों को ‘अवैध’ बताते हुए ध्वस्त कर दिया था। हालांकि इसके बाद जुलाई 2023 में, तेलंगाना हाईकोर्ट ने GHMC से इस कार्रवाई की सफाई मांगी थी और हैदराबाद नगर निगम को यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया था। अब, रीजनल कोर्ट के निर्देश पर, दग्गुबाती परिवार के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है।

---विज्ञापन---

अल्लु अर्जुन पर हुआ था केस 

याद दिला दें कि सुपरस्टार अल्लु अर्जुन के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। हैदराबाद के संध्या थिएटर में ‘पुष्पा 2: द रूल’ के प्रमियर के दौरान हुई भगदड़ में एक महिला की मौत के बाद ये केस दर्ज किया गया था। इस मामले में फिल्म के निर्माता येलमंचिली रविशंकर और नवीन यरनेनी पर भी कार्रवाई की गई थी।

यह भी पढ़ें – कभी हुआ करता थे मशहूर ‘विलेन’, फिर छोड़ी एक्टिंग बनें मौलाना, इस एक्टर को पहचाना क्या?

First published on: Jan 12, 2025 10:31 PM

संबंधित खबरें