Varinder Ghuman Death News: फिल्म इंडस्ट्री से एक बड़ी दुखद खबर सामने आई है. बॉलीवुड एक्टर और भारत के शाकाहारी बॉडी-बिल्डर वरिंदर सिंह घुम्मन के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. हार्ट अटैक आने से वरिंदर सिंह अब हमारे बीच नहीं हैं. वरिंदर सलमान खान की टाइगर 3 में भी नजर आ चुके थे. वरिंदर के जाने से पंजाबी और हिंदी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. वरिंदर के अंतिम संस्कार की डिटेल्स भी सामने आ गई हैं. इसके साथ ही वरिंदर का अब आखिरी पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. चलिए जानते हैं वरिंदर का अंतिम संस्कार कब और कहां होगा?
कहां होगा अंतिम संस्कार?
वरिंदर बाइसेप्स इंजरी का माइनर ऑपरेशन कराने के लिए अमृतसर के फोर्टिस अस्पताल में एडमिट थे. ये सर्जरी माइनर थी इसलिए वो अस्पताल में अकेले ही थे. लेकिन सर्जरी के दौरान उन्हें अचानक से कार्डियक अरेस्ट आ गया और उनकी जान चली गई. इस खबर को सुनकर उनका परिवार बुरी तरह से टूट गया. वहीं वरिंदर का अंतिम संस्कार आज यानी 10 अक्टूबर को जालंधर में किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: ‘RIP Brother…’, वरिंदर घुम्मन की आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट, राजवीर जवंदा के निधन से दुखी थे बॉडी बिल्डर
आखिरी पोस्ट वायरल
वहीं दूसरी ओर वरिंदर घुम्मन का आखिरी पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दिवंगत सिंगर राजवीर जवंदा के निधन पर वरिंदर ने उनको श्रद्धांजलि देने के लिए पोस्ट शेयर की थी. दुख जताते हुए वरिंदर ने राजवीर की फोटो के साथ RIP लिखा था. साथ ही वरिंदर ने कैप्शन में लिखा था, ‘पंजाबी इंडस्ट्री को बड़ा नुकसान हुआ है. वाहेगुरु राजवीर के परिवार को इस दुख से निकलने की शक्ति दें.’
यह भी पढ़ें: कौन थे Varinder Ghuman? सर्जरी के दौरान गई जान, सलमान खान संग कर चुके थे काम
चुनाव लड़ने का था प्लान
पंजाब के रहने वाले वरिंदर घुम्मन बॉलीवुड में भी अपना नाम बना चुके हैं. उन्होंने सलमान खान के साथ ‘टाइगर 3’ में भी काम किया था. इसके साथ ही वरिंदर साल 2019 में आई ‘मरजावां’ फिल्म में भी नजर आ चुके थे. साल 2009 में मिस्टर इंडिया का खिताब जीतने वाले वरिंदर देश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय शाकाहारी बॉडी बिल्डर थे. इसके साथ ही घुम्मन ने साल 2027 में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव में लड़ने का ऐलान भी किया था.