Vaibhavi Upadhyaya dies in car accident: मशहूर टीवी एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय (Vaibhavi Upadhyaya) की कार एक्सिडेंट में मौत हो गई हैं।
लोकप्रिय टीवी शो ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में वैभवी उपाध्याय ने अहम भूमिका निभाई थी, जिसके लिए एक्ट्रेस जानी जाती हैं। इस घटना की जानकारी निर्माता जेडी मजेठिया ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर दी हैं।
जेडी मजेठिया ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर दी जानकारी
जेडी मजेठिया ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा है कि- ‘जीवन बहुत अप्रत्याशित है। एक बहुत ही उम्दा अभिनेत्री वैभवी उपाध्याय, जिन्हें साराभाई बनाम साराभाई की ‘जैस्मीन’ के रूप में जाना जाता है, का निधन हो गया। वह उत्तर भारत में सड़क दुर्घटना का शिकार हुईं। परिजन कल सुबह करीब 11 बजे अंतिम संस्कार के लिए उनके शव को मुंबई लाएंगे। RIP वैभवी।’
सोमवार को हुआ हादसा
बता दें कि यह दुखद हादसा सोमवार यानी 22 मई को हिमाचल प्रदेश में हुआ है। साथ ही बताया जा रहा है कि वैभवी का परिवार चंडीगढ़ में रहता है और वो बॉडी को लेकर मुंबई जा रहे हैं। इसके साथ ही बुधवार की सुबह एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार किया जाएगा। बता दें कि साल 2020 में आई ‘छपाक’ और ‘तिमिर’ (2023) में वैभवी ने दीपिका पादुकोण के साथ काम किया है।
टेलीविजन इंडस्ट्री में शोक की लहर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेत्री अपने मंगेतर के साथ एक कार में ट्रैवल कर रही थी और इस दौरान एक शार्प टर्न पर गाड़ी कंट्रोल से बाहर हो गई। इस हादसे में एक्ट्रेस की जान चली गई हैं। साथ ही वैभवी की मौत से पूरी टेलीविजन इंडस्ट्री में शोक की लहर है।
वैभवी उपाध्याय की कार दुर्घटना में मौत
बता दें कि यह दो दिन में दूसरी मौत हैं। इससे पहले एक्टर आदित्य सिंह राजपूत संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर में मृत पाए गए थे। वहीं, अब अभिनेत्री वैभवी उपाध्याय की कार दुर्घटना में मौत हो गई हैं, जिससे हर कोई दुखी है। साथ ही सभी इस पर दुख भी जता रहे हैं।