---विज्ञापन---

जल्द रिलीज होगी Follow Kar Lo Yaar, कब और कहां दिखेगी असली Urfi Javed की झलक?

Urfi Javed Upcoming Series: उर्फी जावेद को हाल में एक लाइट वाली ड्रेस पहने देखा गया, जिसमें वो कमाल की लग रही थीं। हालांकि ना सिर्फ अपनी ड्रेस बल्कि फैशन दीवा इस वक्त अपनी आने वाली सीरीज को लेकर भी चर्चा में हैं।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Aug 11, 2024 08:10
Share :
Urfi Javed
Urfi Javed

Urfi Javed Upcoming Series: उर्फी जावेद अक्सर अपने फैशन को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। हालांकि इस बार उर्फी के सुर्खियों में आने की वजह उनका अतरंगी फैशन नहीं बल्कि वो खुद हैं। दरअसल, उर्फी जावेद की अपकमिंग सीरीज ‘फॉलो कर लो यार’ इस वक्त चर्चा में बनी हुई है। इस सीरीज में असली उर्फी जावेद दिखाई जाएगी। सीरीज के रिलीज होने से पहले ही इसको लेकर बज बना हुआ है। साथ ही लोग ये भी जानना चाहते हैं कि आखिर ‘फॉलो कर लो यार’ कब और कहां रिलीज होगी? तो आइए आपको बताते हैं…

कब और कहां दिखेगी असली Urfi Javed?

उर्फी जावेद की इस अपकमिंग सीरीज की बात करें तो ये अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। 23 अगस्त को इस सीरीज को प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा। इसकी जानकारी खुद उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए दी है। उर्फी ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है कि अगर आपको लगता है कि यह ‘बहुत ज्यादा’ है तो आपने अभी तक कुछ भी नहीं देखा है।

---विज्ञापन---

क्या है पोस्ट में?

बता दें कि उर्फी जावेद ने जो पोस्ट शेयर किया है, वो इस सीरीज पहला प्रोमो है, जिसमें देखा जा सकता है कि उर्फी नजर आ रही हैं और बैकग्राउंड में उनकी ही आवाज में वाइसओवर चल रहा है। उर्फी कहती हैं कि लोग कहते हैं कि मैं अटेंशन सीकर हूं और इसलिए अतरंगी कपड़े पहनकर नाटक करती हूं। छपरी हूं, सड़क छाप हूं, बिल्कुल सही कहते हैं… जलते हैं सारे, मैं किसी को ब्लेम नहीं कर रही।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

फिर असली उर्फी है कौन?

वीडियो में आगे उर्फी कहती हैं कि किसी और की कामयाबी देखी कहां जाती है लोगों से, सोशल मीडिया पर छाए रहने के अलावा मैं बॉस भी हूं। क्या करें, दुनिया के साथ ऐसे ही रहना पड़ता है। घर के नखरे अलग, सबको खुश रखो, नहीं तो मेरे ही सिर पर नाचेंगे और फिर दुनिया में अपनी एक सीधी-साधी इमेज बनाओ, लेकिन हकीकत में मैं ये हूं ही नहीं यार। इसके आगे उर्फी कहती हैं कि फिर असली उर्फी है कौन? जानने की हिम्मत है, तो चलो सबको दिखाती हूं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

Follow Kar Lo Yaar को लेकर बन रहा बज

अब उर्फी की कहानी तो 23 अगस्त को प्राइम वीडियो पर ही नजर आएगी। लोगों को इस सीरीज के रिलीज होने का इंतजार है। देखने वाली बात होगी कि उर्फी की इस सीरीज में ऐसा क्या खास होने वाला है, जो हर कोई कह रहा है कि Follow Kar Lo Yaar.

यह भी पढ़ें- नशे की हालत में दो दिन पहले अरेस्ट हुए थे मशहूर सिंगर, अब पुलिस ने किया रिहा, क्या था मामला?

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Aug 11, 2024 08:10 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें