---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

हिट फिल्में देने के बाद भी Jugal Hansraj ने क्यों बनाई थी एक्टिंग से दूरी

Jugal Hansraj: ‘घर से निकलते ही, कुछ दूर चलते ही रस्ते में है उसका घर’ इस गाने में जिस एक्टर ने अपने काम से हर किसको अपना दीवाना बना लिया था वो हैं जुगल हंसराज। इस गाने से तो उन्होंने बहुत नाम कमाया लेकिन एक टाइम ऐसा भी जो एक्टर के लिए बहुत बुरा साबित […]

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Aug 15, 2023 14:47
Jugal Hansraj
Image Credit: Google

Jugal Hansraj: ‘घर से निकलते ही, कुछ दूर चलते ही रस्ते में है उसका घर’ इस गाने में जिस एक्टर ने अपने काम से हर किसको अपना दीवाना बना लिया था वो हैं जुगल हंसराज। इस गाने से तो उन्होंने बहुत नाम कमाया लेकिन एक टाइम ऐसा भी जो एक्टर के लिए बहुत बुरा साबित हुआ। आइए जानते हैं उस किस्से के बारे में।

लोगों ने बुलाया ‘मनहूस’ (Jugal Hansraj)

यशराज के बैनर तले बनी मल्टीस्टारर फिल्म मोहब्बतें में जुगल हंसराज ने अपनी चार्मिंग पर्सनालिटी से सबका ध्यान खींच लिया था। ये वो फिल्म थी जिसके बाद वो किसी भी पहचान के मोहताज नहीं थे। एक तरफ मोहब्बतें सुपरहिट हुई तो दूसरी तरफ एक्टर की झोली में एक साथ 40 फिल्में आ गिरी।

---विज्ञापन---

हालांकि इनमें से कई ऐसी फिल्में थी जो न कभी बन पाईं तो कई ऐसी फिल्में हैं जिन्होंने रिलीज का मुंह नहीं देखा। जुगल हंसराज की जिंदगी में एक ऐसा वक्त आ गया था कि लोग इंडस्ट्री में उन्हें मनहूस कहकर बुलाने लगे थे। इस बात का खुलासा खुद एक्टर ने अपने इंटरव्यू में किया था।

ऐसे की वापसी (Jugal Hansraj)

जुगल हंसराज ने बताया कि, कई लोगों ने उन्हें मनहूस तक कहा था। उस वक्त एक्टर काफी निराश हुए थे । जुगल ने हार न मानते हुए अभिनय छोड़ने के बाद साल 2008 में आई फिल्म ‘रोडसाइड रोमियो’ और ‘प्यार इम्पॉसिबल’ के निर्देशन का काम किया। इतना ही नही जुगल हंसराज ने प्रोडक्शन में काम करने के बाद और अपने क्रिएटिव कंटेंट को कुछ वक्त देने के बाद ‘एनआरआई वाइव्स’ से फिर एक्टिंग में अपना कमबैक किया। कहा जाता है ये चमक-धमक जितनी आसान दिखती है उतनी आसान नहीं होती। ये थी हमारी एक खोये सितारे की कहानी जो कामयाबी के कारण हारा तो लेकिन आज फिर मायानगरी में नई दौड़ के लिए शामिल हो गया।

First published on: Aug 15, 2023 02:47 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.