---विज्ञापन---

हॉस्पिटल से सामने आई Urvashi Dholakia की फोटो, ऑपरेशन के बाद ऐसी है एक्ट्रेस की हालत

Urvashi Dholakia Admitted To Hospital: अब खबर आ रही है कि उर्वशी ढोलकिया अस्पताल में भर्ती हो गई हैं। सीधा हॉस्पिटल के बेड से उनकी तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह बेड पर लेटी आराम करती हुई नजर आ रही हैं।

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Jan 5, 2024 20:50
Share :
Urvashi Dholakia
image credit: social media

Urvashi Dholakia Admitted To Hospital: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया ने कसौटी जिंदगी की में विलेन कोमोलिका का किरदार निभाया था। इस शो उन्होंने घर-घर में ऐसी छाप छोड़ी है जो कि आज भी लोगों के दिल और दिमाग से उतरी नहीं है। लगभग हर कोई उर्वशी की उस अदाकारी का दीवाना है। लेकिन इसी बीच अब खबर आ रही है कि उर्वशी ढोलकिया अस्पताल में भर्ती हो गई हैं। सीधा हॉस्पिटल के बेड से उनकी तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह बेड पर लेटी आराम करती हुई नजर आ रही हैं।

बेटे ने शेयर किया वीडियो

---विज्ञापन---

उर्वशी ढोलकिया के दो बेटे क्षितिज और सागर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। जिनमें से उर्वशी के बड़े बेटे ने अपनी मां की एक फोटो शेयर की है जिसमें वह अस्पताल में बेड पर लेटी हुई नजर आ रही हैं। कुछ देर पहले उर्वशी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अस्पताल के कमरे से फोटो शेयर की है। उनकी बिगड़ती हालत के कारण एक्ट्रेस को एडमिट कराना पड़ा है। उर्वशी जुहू स्थित नानावती अस्पताल में इलाज करा रही हैं। उर्वशी के बेटे ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो भी शेयर किया है।

सर्जरी की वजह से होना पड़ा भर्ती

वीडियो में उर्वशी को अस्पताल के बिस्तर पर देखा जा रहा है। उर्वशी ने बताया कि दिसंबर 2023 की शुरुआत में गर्दन में ट्यूमर का पता चलने के कारण मुझे सर्जरी करानी पड़ी। मेरी सर्जरी सफल रही है और अब डॉक्टरों ने मुझे 15 से 20 दिनों तक आराम करने की सलाह दी है। यह खबर सामने आने के बाद फैंस भी एक्ट्रेस के ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। फोटो में उर्वशी ने आंखे बंद कर रखी हैं, उनके चेहरे से बीमारी का साफ पता चल रहा है।

इन शोज से कर चुकी हैं एंटरटेन

बता दें कि हाल ही में एक्ट्रेस डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 11’ में नजर आई थीं। इस शो के दौरान एक्ट्रेस ने सभी को इंप्रेस कर दिया था। लेकिन कुछ ही एपिसोड के बाद एक्ट्रेस इस शो से बाहर हो गई थीं। एक्ट्रेस को उनके शो के लिए खूब सराहना मिलती रहती है। ‘झलक दिखला जा’ और ‘कसौटी जिंदगी की’ के अलावा उर्वशी ‘कॉमेडी सर्कस’, ‘बिग बॉस 6’, ‘नच बलिए 9’ में भी नजर आ चुकी हैं।

HISTORY

Edited By

Nidhi Pal

First published on: Jan 05, 2024 06:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें