TRP List Week 46 2023: टेलीविजन के दर्शकों को अपने फेवरेट शो की टीआरपी का बेसब्री से इंतजार रहता है। दर्शकों को अपने पसंदीदा शो का हर अपडेट चाहिए, जिसमें टीआरपी भी अहम है। इस बीच अब 46वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट भी सामने आ गई है। बार्क इंडिया ने 46वें हफ्ते की टीआरपी की लिस्ट जारी की है, जिसे देखकर हर कोई हैरान भी है।
जी हां, आपको बता दें कि इस बार की टीआरपी लिस्ट में पहले नंबर पर से ‘अनुपमा’ गायब हो गई है और दर्शकों का चेहता ये शो अब इस लिस्ट में बेहद नीचे चला गया है। चलिए जान लेते हैं कि कौन-से नंबर पर कौन-सा टीवी शो है।
यह भी पढ़ें- 100 करोड़ के केस में ED की रडार पर मशहूर अभिनेता, प्रणव ज्वैलर्स मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक्टर को किया तलब
46वें हफ्ते की TRP लिस्ट
टीआरपी के चार्ट में इस बार पहले नंबर पर ‘गुम है किसी के प्यार में’ है। इस शो ने 46वें सप्ताह में भी पहले नंबर पर बाजी मारी है। टीआरपी लिस्ट में पहले नंबर पर इस बार ‘गुम है किसी के प्यार में’ है। बार्क इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘गुम है किसी के प्यार में’ को इस बार 2.1 रेटिंग मिली है। इस सीरियल की फैन फॉलोइंग में तेजी से इजाफा हो रहा है और शो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।
दूसरे नंबर पर ये टीवी शो
टीआरपी लिस्ट में दूसरे नंबर की बात करें तो 46वें हफ्ते की लिस्ट में दूसरे नंबर पर ‘शिव शक्ति’ है। बार्क इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘शिव शक्ति’ ने 46वें हफ्ते में 1.8 रेटिंग हासिल की है। इसके साथ ही इस शो ने ‘अनुपमा’ को भी पटखनी दे दी है।
इस नंबर पर ‘अनुपमा’
इसके साथ ही अगर टीआरपी लिस्ट में तीसरे नंबर की बात करें तो बार्क इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार यानी 46वें हफ्ते की लिस्ट में तीसरे नंबर पर ‘इमली’ है। इस बार शो को 1.7 रेटिंग मिली है। वहीं, इस लिस्ट में चौथे नंबर पर इस बार ‘अनुपमा’ है। इस बार इस शो को 1.7 रेटिंग मिली है, जो उम्मीद से बेहद कम है। लगातार इस शो की टीआरपी गिर रही है, जो चिंता का विषय है।
पांचवे नंबर पर ये नंबर
इसके साथ ही अगर टीआरपी की लिस्ट में पांचवे नंबर की बात करें तो 46वें हफ्ते में पांचवें नंबर पर परिणीति है। इस बार शो को 1.7 रेटिंग मिली है। शो की फैम फॉलोइंग में इजाफा हो रहा है।