---विज्ञापन---

Meena Kumari की 51वीं पुण्यतिथि: बेहद दर्द भरी रही अभिनेत्री की ज़िंदगी, 18 की उम्र में 3 बच्चों के पिता से रचा ली थी शादी !

Meena Kumari की 51वीं पुण्यतिथि: इंडियन हिंदी सिनेमा की ‘ट्रेजेडी क्वीन’ कहलाती थीं बला की खूबसूरत मीना कुमारी। अदाएं तो उनकी कमाल की थी ही, वहीं उनकी उम्दा अदाकारी की दुनिया दीवानी रही। 60 के दशक में मीना कुमारी इंडस्ट्री की सबसे बड़ी और महंगी हीरोइन थीं। आजतक की सबसे कामयाब अभिनेत्रियों में मीना कुमारी […]

Edited By : Neetu Kumar | Updated: Mar 31, 2023 17:55
Share :
meena kumari

Meena Kumari की 51वीं पुण्यतिथि: इंडियन हिंदी सिनेमा की ‘ट्रेजेडी क्वीन’ कहलाती थीं बला की खूबसूरत मीना कुमारी। अदाएं तो उनकी कमाल की थी ही, वहीं उनकी उम्दा अदाकारी की दुनिया दीवानी रही। 60 के दशक में मीना कुमारी इंडस्ट्री की सबसे बड़ी और महंगी हीरोइन थीं। आजतक की सबसे कामयाब अभिनेत्रियों में मीना कुमारी का नाम शुमार होता है। वहीं आज भले ही मीना इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें लोगों के मन में ताज़ा हैं। बेहद कम उम्र में दुनिया को छोड़ जाने वाली मीना ने अपनी निजी ज़िंदगी में कई दुख-दर्द भी झेले। अपनी छोटी सी जिंदगी में उन्होंने बहुत तकलीफें झेली थीं।

7 साल की उम्र में अभिनय
1 अगस्त 1933 को जन्मीं मीना कुमारी का असली नाम ‘महजबी बानो’ था। उन्होंने बचपन से ही मुश्किलें देखीं। जब वो पैदा हुईं, तो उनके घर की आर्थिक हालत ठीक नहीं थी। उनके माता-पिता ने इसी वजह से उन्हें अनाथालय में छोड़ने का फैसला किया। हां, लेकिन कुछ देर बाद ही मीना के पिता उन्हें घर वापस ले आये थे। ऐसे में मीना के कंधों पर बचपन से ही परिवार का सहारा बनने की जिम्मेदारी आ गई। जिसके चलते महज 7 साल की उम्र में ही उन्होंने काम करना शुरू कर दिया। जिस उम्र में कोई आम बच्चा अपने दोस्तों संग खेलता है उस उम्र में ही मीना ने एक्टिंग शुरू कर दी थी। उनकी पहली फिल्म ‘फरजाद-ए हिंद’ थी। इसके बाद मीना कुमारी ने अपने एक्टिंग करियर में कई सुपरहिट फिल्में दीं।

उम्र से दुगने शख्स से शादी
मीना ने फिल्मों में भले ही नाम और शौहरत कमाई, लेकिन असल ज़िंदगी में वो प्यार के लिए तरसती ही रहीं। अपने घरवालों के खिलाफ जाकर मीना ने फिल्ममेकर कमाल अमरोही से शादी करने का फैसला किया था। 14 फरवरी 1952 को केवल 18 साल की मीना कुमारी ने अपने से तकरीबन दुगनी उम्र वाले कमाल अमरोही से शादी रचाई थी। उस समय ना वो सिर्फ पहले से शादीशुदा थे, बल्कि तीन बच्चों के पिता भी थे।

पिता से अनबन
मीना के पिता को उनकी इस शादी से ऐतराज था और वो चाहते थे कि मीना, कमाल से तलाक ले लें। ऐसे में जब उनकी पिता से अनबन होने लगी, तो वो अपना घर छोड़कर कमाल के साथ रहने का फैसला कर लिया। लेकिन कुछ सालों में ही ये शादी मीना के लिए एक बुरे सपने में बदल गई।

पति की घोर पाबंदियां
बताया जाता है कि मीना के पति कमाल उन पर शक किया करते थे। इतना ही नहीं वो मीना पर तमाम तरह की पाबंदिया लगाते थे। देर शाम ना तो उन्हें शूटिंग करने की इजाजत थी और ना ही उनके सेट पर किसी आदमी को उनके मेकअप रूम में जाने की परमिशन। यहां तक कि कमाल ने अपने असिस्टेंट बकर अली को उन पर नजर रखने को कहा था। ऐसे में जब एक बार गुलजार साहब मीना के मेकअप रूम पहुंचे, तो कमाल के असिस्टेंट ने सेट पर ही मीना को सरेआम थप्पड़ जड़ दिया था। जिसके बाद भी कमाल ने मीना के लिए कुछ खास कदम नहीं उठाया।

बीमारी में पूरी की पाकीज़ा
मीना ने फिर पति कमाल का साथ छोड़ दिया। पति से अलग होने के बाद मीना को नशे की लत लग गई थी। जिससे उनकी तबीयत भी खराब रहने लगी। उस दौरान मीना बीमार चल रही थीं, लेकिन उन्होंने ‘पाकीजा’ की शूटिंग जारी रखी थी। इस मूवी के रिलीज़ के कुछ दिनों बाद उनकी मौत हो गई थी।‘पाकीज़ा’ की रिलीज़ के सिर्फ 32 दिन बाद मीना कुमारी लीवर सिरोसिस बीमारी की वजह से 38 साल की उम्र में 31 मार्च 1972 को दुनिया को अलविदा कहा दिया।

HISTORY

Written By

Neetu Kumar

First published on: Mar 31, 2023 05:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें