---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Zee5 पर मौजूद इन 7 वेब सीरीज में ड्रामा-इमोशन भरपूर, फैमिली संग करें एन्जॉय

ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर मौजूद प्यार, इमोशन और कॉमेडी से भरपूर कई वेब सीरीज हैं, जिनका लुत्फ आप परिवार के साथ बैठकर उठा सकते हैं। यहां देखें पूरी लिस्ट...

Author Edited By : Jyoti Singh Apr 6, 2025 10:00
top 7 web series on zee5 must watch sunflower tripling paithani the broken news
Zee 5 Web Series File Photo

ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर आजकल दर्शकों का क्रेज काफी हद तक बढ़ चुका है। हर नई फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद ओटीटी पर दस्तक देती है। इसके अलावा कॉमेडी, रोमांस और थ्रिलर से भरपूर वेब सीरीज भी हर हफ्ते रिलीज होती है। अगर आपके पास जी5 का सब्सक्रिप्शन है और यहां आपको कुछ अच्छा कॉन्टेंट देखने के लिए नहीं मिल रहा है तो हम आपके लिए यहां मौजूद कई वेब सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं, जो आपको इमोशन और कॉमेडी की भरपूर डोज देंगे। इन्हें आप फैमिली के साथ एन्जॉय कर सकते हैं।

सनफ्लावर

एक्टर और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर की वेब सीरीज ‘सनफ्लावर’ के दो सीजन आ चुके हैं। ये मिडिल क्लास सोसायटी पर बनी एक सीरीज है, जिसमें अदा खान भी मुख्य किरदार में हैं।

---विज्ञापन---

द ब्रोकन न्यूज

वेब सीरीज ‘द ब्रोकन न्यूज’ में आपको इमोशन, संघर्ष और चुनौती की कहानी देखने को मिलेगी। पत्रकारिता में जर्नलिस्ट को किस तरह के प्रेशर से गुजरना पड़ता है इसी को दिखाती है ये सीरीज।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: क्या बिग बॉस OTT 4 में नजर आएंगी धनश्री वर्मा? अपूर्वा मुखीजा को भी मिला ऑफर!

मनोरथंगल

साउथ के सुपरस्टार कमल हासन का शो ‘मनोरथंगल’ भी काफी पॉपुलर है। इस शो में 9 कहानियों को बुना गया है, जिसमें आपको प्यार, धोखा और उम्मीद से भरे इंसानी रिश्ते दिखाई देंगे।

सास बहू और अचार प्राइवेट लिमिटेड

वेब सीरीज ‘सास बहू और अचार प्राइवेट लिमिटेड’ अगर आपने नहीं देखी है तो पूरे परिवार के साथ इसका लुत्फ उठाएं। जब एक मां को परवरिश के लिए अचार का बिजनेस करना पड़ता है, तो मुश्किल और चुनौतियां कैसे आपको परेशान करती हैं, ये इसमें बखूबी दिखाया गया है।

ट्रिपलिंग

जी5 पर मौजूद वेब सीरीज ‘ट्रिपलिंग’ का नाम जितना मजेदार है, उतनी ही अच्छी इस सीरीज की कहानी है। इसकी कहानी हंसी-मजाक और आपसी उतार-चढाव पर बेस्ड है।

पैठणी

बिग बॉस 18 की एक्स कंटेस्टेंट और टीवी एक्ट्रेस ईशा सिंह की वेब सीरीज ‘पैठणी’ जी5 पर मौजूद है। इस सीरीज में एक मां और बेटी के खूबसूरत रिश्ते पर बेस्ड है, जिसमें मां अपनी बेटी को ‘पैठणी’ साड़ी बनाने का तरीका और उसका महत्व समझाती है।

कौन बनेगी शिखरावटी

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह की कॉमेडी सीरीज ‘कौन बनेगी शिखरावटी’ भी इस लिस्ट में शामिल है। इस सीरीज में रॉयल फैमिली के ऐसे शख्स की कहानी दिखाई गई है, जो अपने अलग हो चुके बच्चों को एक साथ लाने के लिए फनी कम्पटीशन रखता है।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Apr 06, 2025 10:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें