---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

TRP की लिस्ट में टॉप फाइव से बाहर हुआ ये टीवी शो, कम रेंटिग वाले इस शो ने चटाई धूल

Top 5 Serials In TRP: आज भी लोगों में टीवी शोज को लेकर वही क्रेज देखने को मिलता है, जो बीते कुछ साल पहले दिखता था। दर्शको के लिए कई टीवी सीरियल ऐसे हैं, जिन्हें वो बेहद पसंद करते हैं। इस लिस्ट में ये रिश्ता क्या कहलाता है से लेकर तारक मेहता का उल्टा चश्मा […]

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Aug 19, 2023 16:50
Top 5 Serials In TRP
Top 5 Serials In TRP

Top 5 Serials In TRP: आज भी लोगों में टीवी शोज को लेकर वही क्रेज देखने को मिलता है, जो बीते कुछ साल पहले दिखता था। दर्शको के लिए कई टीवी सीरियल ऐसे हैं, जिन्हें वो बेहद पसंद करते हैं। इस लिस्ट में ये रिश्ता क्या कहलाता है से लेकर तारक मेहता का उल्टा चश्मा तक शामिल है।

ये ऐसे टीवी शोज है, जिनकी टीआरपी टॉप पर रहती है, लेकिन इस बार ये टॉप फाइव से बाहर हो गए हैं। इन टीवी शोज को लेकर लोगों में अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। वहीं, अब बार्क की टॉप टीआरपी शो की लिस्ट आ चुकी है और इसलिए अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपका पसंदीदा शो इस लिस्ट में कौन-से नंबर पर है। चलिए जान लेते हैं…

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- ये हैं टॉप 10 इनफ्लुएंसर, लिस्ट में ना Elvish Yadav ना फुकरा इंसान

1. अनुपमा

टेलीविजन के सबसे चहेते शो में से एक ‘अनुपमा’ को लोग बेहद पसंद करते हैं। टॉप टीवी शोज की 32वें हफ्ते की टीआरपी की लिस्ट में अनुपमा पहले नंबर पर है। इस शो में रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना लोगों को बेहद पसंद आते हैं। फैंस में शो के लिए अलग ही क्रेज देखने को मिलता है।

---विज्ञापन---

2. गुम है किसी के प्यार में

इस बार टॉप फाइव की लिस्ट में दूसरे नंबर टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ है। इस बार शो को 2.3 रेंटिग मिली है और फैंस में इसके लिए अलग ही क्रेज रहता है। हालांकि गुम है किसी के प्यार में ने इस बार ये रिश्ता क्या कहलाता है को पछाड़कर दूसरे नंबर पर अपनी जगह बना ली है।

3. ये रिश्ता क्या कहलाता है

इस बार ये रिश्ता क्या कहलाता है तीसरे नंबर पर आ गया है। बता दें कि साल 2023 में 32वें हफ्ते में शो को 2.2 रेटिंग ही मिली है।

4. शिव शक्ति- तप त्याग तांडव

इस बार ‘शिव शक्ति- तप त्याग तांडव’ ने कमाल कर दिया है। पिछली बार की बात करें तो ये शो 9वें नंबर पर था, लेकिन इस बार शो चौथे नंबर पर आ गया है और इस बार इसकी रेटिंग 2.1 है।

5. भाग्य लक्ष्मी

इस बार इस शो ने भी अच्छी खासी रेटिंग हासिल की है और 2.1 की टीआरपी पर आ गया है, जबकि पिछली बार शो की रेटिंग 1.8 थी।

First published on: Aug 19, 2023 04:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें