---विज्ञापन---

थ्रिल, हॉरर, सस्पेंस, एक्शन… ये कोरियाई ड्रामा खोल देंगे दिमाग की नसें, जानें कहां देखें

Top 5 Korean Mystery Thrillers: आजकल लोगों में ओटीटी का खूब क्रेज है। दर्शक घर बैठे ही हर तरह का मनोरंजन करना चाहते हैं। इसलिए आज के टाइम में दर्शको को हर तरह का मसाला चाहिए वो भी एक ही जगह और इसलिए ओटीटी की डिमांड इतनी ज्यादा हो रही है। अंग्रेजी, हिंदी और साउथ […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Sep 27, 2023 10:25
Share :
Top 5 Korean Mystery Thrillers
Top 5 Korean Mystery Thrillers

Top 5 Korean Mystery Thrillers: आजकल लोगों में ओटीटी का खूब क्रेज है। दर्शक घर बैठे ही हर तरह का मनोरंजन करना चाहते हैं। इसलिए आज के टाइम में दर्शको को हर तरह का मसाला चाहिए वो भी एक ही जगह और इसलिए ओटीटी की डिमांड इतनी ज्यादा हो रही है। अंग्रेजी, हिंदी और साउथ के साथ आजकल लोग दूसरे भाषाओं की भी फिल्मे और सीरीज देखना पसंद करते हैं।

इस चलन के चलते आजकल दर्शको को कोरियाई भाषा बनी सीरीज और फिल्में भी पसंद आ रही है। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि ओटीटी पर कोरियाई भाषा में बनीं कौन-सी सीरीज और फिल्में मौजूद हैं। चलिए जान लेते हैं…

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- TRP में Aunpama ने TMKOC को किया रिप्लेस, कहीं वजह Shailesh Lodha का खुलासा तो नहीं

ओटीटी पर लें इन कोरियाई सीरीज-फिल्मों का मजा

1. टाइम टू हंट (Time to Hunt)

टाइम टू हंट एक सीरीज है, जिसमें आपको खूब क्राइम थ्रिलर मिलेगा। इसे साल 2020 में रिलीज किया गया था और इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

---विज्ञापन---

2. पंडोरा (Pandora)

अगर आप भी हॉरर के शौकिन है, तो आपके लिए Pandora बेस्ट ऑप्शन हैं। ‘पंडोरा’ में आपको क्राइम और मिस्ट्री ही नहीं बल्कि एक्शन थ्रिलर भी भरपूर मिलेगा। अगर आप भी इस देखने चाहते हैं तो ये भी नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।

3. अनलॉक्ड (Unlocked)

अनलॉक्ड एक महिला की कहानी के आस-पास नजर आएगी। इस सीरीज में आपको क्राइम और मिस्ट्री का जबरदस्त तड़का मिलेगा। इस सीरीज को भी आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

4. द लाइस विदइन (The Lies Within)

साजिश और राजनीतिक धोखे का मसाला चाहिए तो उसके लिए द लाइस विदइन एक परफेक्ट ऑप्शन है। इस सीरीज में आपको क्राइम थ्रिलर को ओवरडोज मिलेगा। इसे भी आप नेटफ्लिक्स पर वॉच कर सकते हैं।

5. कॉल (Call)

रोमांचक और खतरनाक ट्विस्ट से भरपूर कॉल में आपको क्राइम, हॉरर और मिस्ट्री का डबल डोज मिलेगा। इस सीरीज को भी आप नेटफ्लिक्स पर वॉच कर सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Sep 27, 2023 10:08 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें