---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

टीवी पर इन दस सेलिब्रिटीज ने दिखाया दम, इस हफ्ते टॉप 10 की लिस्ट में चौंकाने वाले नाम

टीवी की दुनिया में इस हफ्ते किन 10 सेलिब्रिटीज ने अपनी जगह टॉप 10 की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। पर्सनालिटी के मामले में कौन किसपर भारी पड़ा है, चलिए आपको बताते हैं।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Apr 3, 2025 16:08
Top 10 TV Personalities
Top 10 TV Personalities

टेलीविजन इंडस्ट्री में हर हफ्ते बदलाव देखने को मिलता है। इस हफ्ते के टॉप 10 टीवी सितारों की लिस्ट में कई नए नाम शामिल हुए हैं, तो कुछ पुराने चेहरे अपनी जगह बरकरार रखने में सफल रहे हैं। आइए जानते हैं कि इस हफ्ते कौन-कौन से कलाकार टॉप 10 लिस्ट में शामिल हुए और किसने दर्शकों का दिल जीत लिया।

10वें नंबर पर दीपिका सिंह

दीपिका सिंह इस हफ्ते 724 अंकों के साथ 10वें स्थान पर हैं। ‘मंगल लक्ष्मी’ में मंगल की भूमिका निभाकर उन्होंने दर्शकों को प्रभावित किया है। पहले ‘दीया और बाती हम’ में संध्या राठी के रूप में मशहूर हुईं दीपिका, अब इस नए अवतार में अपनी छाप छोड़ रही हैं।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

9वें नंबर पर कवर ढिल्लों

‘उड़ने की आशा’ एक्टर कवर ढिल्लों 732 अंकों के साथ 9वें स्थान पर हैं। उनकी और शैली की जोड़ी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। पहले ‘पांड्या स्टोर’ में भी अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों को प्रभावित करने वाले कवर, अब इस नए शो में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं।

8वें स्थान पर प्रणाली राठौड़

736 अंकों के साथ इस हफ्ते 8वें स्थान पर हैं प्रणाली राठौड़। ‘कुमकुम भाग्य’ में उनकी दमदार परफॉर्मेंस ने दर्शकों को खूब लुभाया है। उनकी पर्सनल लाइफ भी सुर्खियों में रही, खासकर जब उन्होंने हर्षद चोपड़ा को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया, जिससे उनके रिश्तों को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं।

7वें स्थान पर श्रुति झा

739 अंकों के साथ इस लिस्ट में 7वें स्थान पर हैं श्रुति झा, जो ‘कुमकुम भाग्य’ से ही घर-घर में पहचानी जाती हैं। उनकी सादगी और अभिनय कौशल ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है। वो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में भी नजर आ चुकी हैं और वहां भी उन्होंने अपनी काबिलियत साबित की थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sriti Jha (@itisriti)

6वें स्थान पर अद्रिजा रॉय

750 अंकों के साथ 6वें स्थान पर हैं ‘अनुपमा’ की अद्रिजा रॉय। इस शो में उनकी एंट्री के बाद दर्शकों की रुचि और भी बढ़ गई है। उन्होंने बेहद कम समय में अपनी अलग पहचान बना ली है और ये देखना दिलचस्प होगा कि वह आगे कैसा प्रदर्शन करती हैं।

5वें स्थान पर हबा नवाब

753 अंकों के साथ 5वें स्थान पर हैं हिबा नवाब, जो ‘झनक’ शो में अपनी जबरदस्त एक्टिंग से दर्शकों को प्रभावित कर रही हैं। उनके किरदार ने फैंस के दिलों में खास जगह बना ली है और वो लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं।

4वें स्थान पर रोहित पुरोहित

759 अंकों के साथ इस लिस्ट के इकलौते मेल कलाकार हैं रोहित पुरोहित, जो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अरमान की भूमिका में नजर आ रहे हैं। उनकी और अभीरा की जोड़ी को दर्शकों ने हाथोंहाथ लिया है और शो की टीआरपी में भी इजाफा देखने को मिला है।

3वें स्थान पर आयशा सिंह

768 अंकों के साथ आयशा सिंह इस हफ्ते 3वें स्थान पर हैं। वो इन दिनों ‘मन्नत’ शो में अदनान खान के साथ नजर आ रही हैं। अपने बेहतरीन अभिनय और कड़ी मेहनत की बदौलत आयशा सिंह दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई हैं।

2वें स्थान पर समृद्धि शुक्ला

769 अंकों के साथ समृद्धि शुक्ला ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की अभीरा के रूप में दूसरे स्थान पर हैं। उनकी और अरमान की जोड़ी को दर्शकों ने खूब सराहा है और शो में उनके दमदार प्रदर्शन ने उन्हें इस स्थान तक पहुंचाया है।

पहले नंबर पर रूपाली गांगुली

772 अंकों के साथ इस हफ्ते की लिस्ट में टॉप पर हैं ‘अनुपमा’ फेम रूपाली गांगुली। सालों से टीवी इंडस्ट्री में अपना परचम लहरा रहीं रूपाली एक बार फिर साबित कर चुकी हैं कि अनुभव और कड़ी मेहनत से सफलता हासिल की जा सकती है। उनका शो लगातार नंबर वन बना हुआ है और दर्शक उन्हें बेहद पसंद कर रहे हैं।

हर हफ्ते टीवी इंडस्ट्री में बदलाव देखने को मिलते हैं, लेकिन कुछ सितारे अपनी जगह बनाए रखने में कामयाब रहते हैं। इस हफ्ते की लिस्ट में रूपाली गांगुली ने बाजी मारी है, लेकिन ये देखना दिलचस्प होगा कि अगले हफ्ते कौन से नए चेहरे इस सूची में शामिल होते हैं।

यह भी पढ़ें: सुरों के जादूगर हरिहरन के वो 10 यादगार गीत, जो आज भी चीर देते हैं दिल!

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Apr 03, 2025 04:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें