---विज्ञापन---

Tiger 3 Review: Salman की फिल्म में चला Shah Rukh का चार्म, फैंस को पसंद आई Tiger 3

Tiger 3 Review: सलमान खान ने कैटरीना कैफ की 'टाइगर-3' में कई कमियां नजर आ रही हैं जिसकी वजह से फैंस निराश हो सकते हैं। यहां तक कि शाहरुख खान का कैमियो भी फिल्म को बचाने में नाकामयाब हो सकता है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Nov 13, 2023 07:32
Share :
Tiger 3 Review
Image Credit: Instagram

Tiger 3 Review: सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘टाइगर-3’ (Tiger 3) का फैंस को कब से इंतजार था। अब ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। दिवाली के खास मौके पर सलमान खान (Salman Khan) ने कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ मिलकर अपने फैंस को खास तोहफा दिया है। साथ ही YRF के स्पाई यूनिवर्स में भी एंट्री मार ली है। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के कैमियो ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया है। वहीं, ‘एक था टाइगर’ (Ek Tha Tiger) में सलमान और कैटरीना के रोमांस ने भी फैंस को इम्प्रेस किया था।

यह भी पढ़ें: Tamannaah Bhatia ने Vijay Varma संग पार्टी में मारी रोमांटिक एंट्री, वीडियो देख यूजर्स बोले ‘दिवाली का पटाखा तो यहां है’

सलमान को घोषित किया ‘गद्दार’

वहीं, ‘टाइगर जिंदा है’ (Tiger Zinda Hai) की स्टोरी भी कमाल थी। लेकिन ‘टाइगर 3’ अब लोगों को काफी लंबी और बोरिंग लग सकती है। हो सकता है कि पठान का कैमियो भी अब इस फिल्म को डूबने से बचा न सके। बता दें, ‘टाइगर 3’ में एक बार फिर कुछ ऐसी चीजें देखने को मिली हैं जैसे कि फिल्म में सलमान खान को इस बार भारत और पाकिस्तान द्वारा ‘गद्दार’ घोषित कर दिया गया है। लेकिन ऐसा क्यों हुआ इसका कनेक्शन पूर्व ISI के प्रमुख आतिश रहमान (इमरान हाशमी) से है, जिसका जोया यानी कैटरीना कैफ से पुराना नाता है।

फिल्म में दिखी कमियां

इस फिल्म में न्यूक्लिअर कोड्स, धोखा और कुछ एजेंट्स देखने को मिलेंगे जिसके बाद लोगों को ‘मैं हूं ना’ की भी याद आ सकती है। यानी आपको कुछ भी नया या थ्रिलिंग नहीं लगेगा। फिल्म में वही जासूसी की घिसी-पिटी बातें दिखेंगी और कोई नयापन महसूस नहीं होगा, जिसकी वजह से टाइगर बहुत ही बोरिंग लग सकती है। यशराज फिल्म्स को एक्शन सीन्स की क्वालिटी पर ध्यान देने की जरूरत है। इस फिल्म में भी पठान और वॉर की तरह ही ग्रीन स्क्रीन देखी जा सकती है।

चल गया शाहरुख का चार्म

इसके अलावा एक्टर्स की स्टंट परफॉर्म करते हुए बॉडी लैंग्वेज भी सही नहीं लग रही। ‘टाइगर- 3’ की शुरुआत में  सिर्फ कैटरीना कैफ की टर्किश बाथ फाइट ही अच्छी लगती है। वहीं, इमरान हाशमी का किरादर भी ‘पठान’ के जॉन अब्राहम की तरह लगता है। सलमान-कटरीना और इमरान स्टारर ‘टाइगर 3’ में शाहरुख खान ने पूरी लाइमलाइट चुरा ली। पठान की एंट्री से दर्शकों के बीच खूब क्रेज दिखा। थिएटर्स पठान की आवाज से गूंज उठा। कुछ लोगों का कहना है कि शाह रुख ने ‘टाइगर 3’ की नैया डूबने से बचाई है।

First published on: Nov 12, 2023 04:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें