---विज्ञापन---

Rakesh Jhunjhunwala ने फाइनेंस की थीं ये फिल्में, लिस्ट में श्रीदेवी की मूवी भी शामिल

Rakesh Jhunjhunwala Film Production: शेयर मार्केट के बेताज बादशाह राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने 62 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। बिजनेसमैन ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में 14 अगस्त, शनिवार को अंतिम सांस ली। इसके बाद से ही आम लोग समेत राजनेता भी राकेश की आत्मा की शांति के […]

Edited By : Rupali Jaiswal | Updated: Aug 14, 2022 11:14
Share :

Rakesh Jhunjhunwala Film Production: शेयर मार्केट के बेताज बादशाह राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने 62 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। बिजनेसमैन ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में 14 अगस्त, शनिवार को अंतिम सांस ली। इसके बाद से ही आम लोग समेत राजनेता भी राकेश की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थनाएं करते देखे जा रहे हैं। राकेश झुनझुनवाला ने ना सिर्फ शेयर बाजारों में ट्रेडिंग और निवेश का काम किया था। बल्कि उन्हें फिल्म निर्माण में भी काफी रुचि थी। आइए बताते हैं कि राकेश झुनझुनवाला ने किन फिल्मों को फाइनेंस (Rakesh Jhunjhunwala Film Production) किया था।

इन फिल्मों को किया था फाइनेंस
राकेश झुनझुनवाला के फिल्म निर्माण में रुचि की वजह से ही उन्हें कुछ फिल्में बैंक-रोल करते देखा थे। ये सभी प्रसिद्ध फिल्म निर्माता आर बाल्की द्वारा बनाई गईं। राकेश ने 2012 की बहुप्रशंसित रिलीज ‘इंग्लिश विंग्लिश’ में दिवंगत श्रीदेवी अभिनीत और करीना कपूर और अर्जुन कपूर अभिनीत ‘की एंड का’ जैसी फिल्मों को फाइनेंस किया था। इसके अलावा वो साल 2015 की मूवी ‘शमिताभ’ के भी फाइनेंसर रहे थे।

---विज्ञापन---

‘हंगामा मीडिया’ चेयरमैन थे राकेश झुनझुनवाला
बताते चलें कि राकेश झुनझुनवाला ‘हंगामा मीडिया’ और ‘अपटेक कंप्यूटर’ जैसी कंपनियों के चेयरमैन थे। इसके अलावा वो प्रोवोग इंडिया, जियोजी फाइनेंशियल सर्विसेज, वाइसरॉय होटल्स और कॉनकॉर्ड बायोटेक जैसी कंपनियां के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में भी शामिल थे।

राकेश झुनझुनवाला का परिवार और नेटवर्थ
राकेश झुनझुनवाला का परिवार मूलरूप से राजस्थान के झुंझुनूं से आता है लेकिन काफी पहले इनका परिवार देश की आर्थिक राजधानी मुंबई शिफ्ट हो गया। कहा जाता है कि जड़ें तो राकेश झुनझुनवाला की राजस्थान से जुड़ी थीं लेकिन वे दिल से मुंबईकर थे। राकेश झुनझुनवाला के परिवार में उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला, बेटी निरथा और दो बेटे आर्यमन और आर्यवीर हैं। वहीं, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 40 हजार करोड़ रुपए है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Rupali Jaiswal

First published on: Aug 14, 2022 11:14 AM
संबंधित खबरें