जब रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ की घोषणा हुई थी, तब से ही लोगों को अंदाजा था कि इसमें काफी ड्रामा और विवाद देखने को मिलेंगे, लेकिन अब जो ताजा विवाद सामने आया है, वो शो से आगे निकलकर असल जिंदगी की गरिमा और व्यवहार पर सवाल उठाने लगा है।अब शो सुर्खियों में है अभिनेता सुधांशु पांडे के एक वीडियो की वजह से, जिसमें उन्होंने शो के एक प्रतियोगी अपूर्वा मुखीजा की आलोचना की है। अपूर्वा ने शो में सीनियर एक्टर आशीष विद्यार्थी के लिए कुछ अपमानजनक बातें कही थीं, जिसे लेकर सुधांशु नाराज हैं।
अपने सोशल मीडिया वीडियो में सुधांशु ने कहा कि आशीष जैसे सीनियर कलाकार के लिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करना गलत है। उन्होंने पूछा, “क्या वह आपके बचपन के दोस्त हैं कि आप उनके लिए इस तरह बोल रहे हैं?” उन्होंने इसे न सिर्फ बदतमीजी कहा, बल्कि यह भी बताया कि यह जनरेशन Z का असली रवैया नहीं है जैसा कई लोग समझते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह का बर्ताव समाज के लिए ठीक नहीं है।
आशीष विद्यार्थी का रिएक्शन
इसके बाद आशीष विद्यार्थी ने भी इस मुद्दे पर अपनी बात रखी। उन्होंने न्यूज9 लाइव के साथ एक बातचीत में कहा कि असल जिंदगी में हर तरह के लोग मिलते हैं,कुछ अच्छे, कुछ नहीं। उन्होंने कहा, “असल सवाल यह है कि क्या आप उस इंसान के साथ दोबारा वक्त बिताना चाहेंगे?” आशीष ने यह भी कहा कि कुछ लोग अलग दिखने के लिए जानबूझकर तेज या तीखी बातें करते हैं, जो धीरे-धीरे उनके व्यक्तित्व का हिस्सा बन जाती हैं। मैं यही कहूंगा कि इसे दिल पर मत लीजिए। आशीष ने हल्के-फुल्के अंदाज में ये भी कहा कि अगर सभी लोग अच्छे और विनम्र हों, तो शो में ड्रामा कहां से आएगा? अगर हम सब बस एक-दूसरे से कहते रहें, ‘नमस्ते सर, आप कैसे हैं?’ तो शो बोरिंग हो जाएगा।
सुधांशु पांडे ने क्या कहा?
वहीं, सुधांशु पांडे ने अपने इंस्टाग्राम लाइव के दौरान बताया कि उन्होंने पिछले कुछ सालों से रियलिटी शोज से दूरी बना ली है, क्योंकि वहां लोगों को नीचा दिखाने के लिए गालियों और गलत भाषा का इस्तेमाल बढ़ गया है। उन्होंने यह भी कहा कि जब उन्होंने शो देखा तो उन्हें पता चला कि उनके पीछे भी कुछ गलत बातें की गई थीं, जिससे उन्हें दुख पहुंचा।
आखिर में उन्होंने कहा कि उनके खुद के बच्चे भी जनरेशन Z से हैं, लेकिन वे दूसरों के लिए हमेशा सम्मान रखते हैं। इसलिए इस तरह के बर्ताव को देखकर उन्हें चिंता होती है कि कहीं ये सब नई पीढ़ी की गलत तस्वीर तो नहीं दिखा रहे।
ये भी पढ़ें- The Traitors के ‘पनौती’ निकले ये 3 कंटेस्टेंट्स, जिसका दिया नाम, उसका काम हुआ तमाम