Pushpa 2: टॉलीवुड सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ ने वर्ल्ड वाइड ताबड़तोड़ कमाई की है। वहीं, इस फिल्म के दूसरे पार्ट ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) के ऐलान के बाद से ही लोग काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। हालांकि, इस बीच तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मशहूर फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया है कि ‘इंडस्ट्री के पुनर्गठन’ के लिए तेलुगु फिल्म प्रोड्यूसर्स गिल्ड ने 1 अगस्त से सभी फिल्मों की शूटिंग रोकने का फैसला किया है।
तरण आदर्श ने अपने ट्वीट में प्रोड्यूसर्स गिल्ड की ओर से जारी किए गए नोटिस को भी अटैच किया है। इस नोटिस में लिखा है,’महामारी के बाद, फिल्मों को बनाने में बढ़ती लागत और बदलती राजस्व स्थितियों के बाद निर्माताओं के लिए उन सभी मुद्दों पर चर्चा करना महत्वपूर्ण हो गया है। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपनी फिल्म इंडस्ट्री और सिस्टम को मजबूत और बेहतर बनाएं।’
VERY IMPORTANT DEVELOPMENT… TELUGU PRODUCERS TO WITHHOLD SHOOTINGS FROM 1 AUG 2022… OFFICIAL STATEMENT FROM ACTIVE TELUGU FILM PRODUCERS GUILD… #TFI #ATFPG pic.twitter.com/HuPwt17WZg
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 26, 2022
---विज्ञापन---
नोटिस में आगे लिखा है,’साथ ही यह सुनिश्चित करें कि हम एक हेल्दी वातावरण में फिल्में रिलीज करें। इसको लेकर गिल्ड के सभी निर्माताओ ने अपनी इच्छा से 1 अगस्त 2022 से शूटिंग को रोकने का फैसला किया है। फिल्मों की शूटिंग तब तक बंद रहेगी जब तक हम कोई व्यवहारिक समाधान नहीं ढूंढ लेते।’
इतना ही नहीं प्रोड्यूसर्स गिल्ड ने फिल्म के सिनेमा हॉल में रिलीज के बाद 10 हफ्ते तक किसी भी नई फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज ना करने का भी फैसला लिया है। बता दें कि अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पुष्पा 2’ यानी ‘पुष्पा 2: द रूल’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म से बुची बाबू सना अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं, लेकिन इसी बीच प्रोड्यूसर्स गिल्ड के इस ऐलान से ‘पुष्पा 2’ की शूटिंग पर तलवार लटक गई है। अब ऐसा लगता है कि फिल्म की रिलीज के लिए फैंस को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।