Swara Bhasker Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है। फैंस को अपडे़ट करने के लिए अभिनेत्री फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती है। इन दिनों स्वरा भास्कर अपनी प्रेग्नेंसी को एन्जॉय कर रही है।
हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी मैटरनिटी फोटोशूट की फोटोज को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जिसपर फैंस ने अपना रिएक्शन भी साझा किया। वहीं, अब अभिनेत्री ने अपने मैटरनिटी फोटोशूट का एक बीटीएस वीडियो शेयर किया है और उसके साथ अपने पति को याद करते हुए एक इमोशनल नोट भी लिखा है।
यह भी पढ़ें- Sophie Turner और Joe Jonas के रिश्ते में आई दरार! शादी के 4 साल बाद Priyanka Chopra के जेठ और जेठानी लेंगे तलाक
Swara Bhasker ने शेयर किया वीडियो
दरअसल, स्वरा भास्कर ने अपने इंस्टाग्राम पर मैटरनिटी फोटोशूट का एक बीटीएस वीडियो शेयर किया है। वीडियो में एक्ट्रेस और उनके पति को पोज देते हुए देखा जा सकता है। साथ ही वीडियो में दोनों बेहद सुंदर भी लग रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि स्वरा ने व्हाइट कलर का लॉन्ग गाउन पहना है। साथ ही उनके पति ने ब्लू शर्ट और पैंट पहना है।
एक्ट्रेस ने लिखा- फिर ऐसा नहीं करूंगी
इसके साथ ही स्वरा भास्कर ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि- मिसिंग यू @fahadzirarahmad, जल्दी आओ, मैं वादा करती हूं कि आपको दोबारा किसी शूट के लिए पोज नहीं दूंगी।’
पति को मिस कर रही है स्वरा भास्कर
बता दें कि इन दिनों अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) अपने माता-पिता के घर दिल्ली में हैं। यहीं पर एक्ट्रेस ने अपना मैटरनिटी शूट भी करवाया है। बताते चलें कि इन दिनों एक्ट्रेस के पति उनके साथ नहीं है और इसलिए वो उनको मिस कर रही है। इस बात का अंदाजा तो एक्ट्रेस के द्वारा शेयर किए गए वीडियो से ही लगाया जा सकता है।
सोशल मीडिया पर अनाउंस की थी प्रेग्नेंसी
बताते चलें कि स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी को अनाउंस किया था। वहीं, एक्ट्रेस ने इसी साल 16 फरवरी को सपा नेता फहाद अहमद से कोर्ट मैरिज की है। वहीं, मार्च में दोनों ने धूमधाम से शादी की थी।