Sussanne Khan Mother on Sussanne Arslan Goni Wedding: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की पत्नी रह चुकीं सुजैन खान को अलग हुए अब 13 साल से भी ज्यादा का वक्त हो गया है। दोनों अपनी-अपनी लाइफ में अब आगे बढ़ चुके हैं। जहां ऋतिक रोशन के सबा आजाद को डेट करने की खबरें हैं वहीं ऐसा लग रहा है कि सुजैन खान को भी अब जिंदगी में उनका हमसफर मिल चुका है। सुजैन खान का नाम इन दिनों अभिनेता अर्सलान गोनी से जुड़ रहा है। दोनों के रिश्ते पर अब सुजैन खान की मां का बयान सामने आया है।
मां जरीन ने रिश्ते को दिया ग्रीन सिग्नल
दरअसल सुजैन खान की मां जरीन खान ने एक इंटरव्यू में इस पर बात की है। ऐसा लग रहा है मानो सुजैन के इस रिश्ते से उनकी मां तो बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा- अर्सलान ने लॉ की पढ़ाई की है और वो जम्मू के एक नामी राजनीतिक परिवार से आते हैं। उन्हें एक्टिंग करने में भी विशेष रुचि है। मैं उन्हें इसके लिए बधाई देती हूं। उनका परिवार काफी अच्छा है और मुझे खुशी है कि सुजैन और अर्सलान एक दूसरे के साथ बेहद खुश हैं।’
यानी कोई कुछ भी कहता रहे लेकिन मां जरीन बेटी सुजैन की जिंदगी में ऋतिक रोशन से तलाक के बाद अब अर्सलान के आने से काफी खुश नजर आ रही हैं। उन्होंने सुजैन की दूसरी शादी के बारे में बात करते हुए कहा- ‘अभी तो दोनों अपने करियर पर ध्यान दे रहे हैं। अगर आपको आज किसी के साथ रहकर खुशी मिलती है, तो आप बहुत खुशनसीब हैं। किसी को नहीं पता कि भविष्य में आपके लिए क्या है। अब ये काफी पुरानी बात हो गई है कि आपको अपने आप को खुश रखने के लिए शादी करनी चाहिए। आज के दिन महिलाएं स्वतंत्र हैं और अपने फैसलों को खुद लेती हैं।’
सुजैन ने अर्सलान को किया बर्थडे विश
आपको बता दें सुजैन खान ने पिछले साल दिसंबर में बॉयफ्रेंड अर्सलान के जन्मदिन पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखकर उन्हें विश किया था। सुजैन ने इस मौके पर उन्हें अपनी लाइफ का सबसे बड़ा तोहफा बताया था। दोनों की सोशल मीडिया पर अक्सर एक दूसरे से साथ पिक्चर्स काफी वायरल होती रहती हैं।
साल 2013 में हुआ ऋतिक-सुजैन का तलाक
20 दिसंबर, 2000 को ऋतिक और सुजैन की शादी हुई थी। दोनों एक साथ काफी खुश थे, शादी के 6 साल बाद साल 2006 में बेटे ऋहान और 2008 में ऋदान का जन्म हुआ। लेकिन फिर अचानक 13 दिसंबर, 2013 को खबर आई कि दोनों शादी के 13 साल बाद एक दूसरे से तलाक ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Salman Khan से Justin Bieber तक, कौन-कौन करेगा Anant-Radhika के संगीत में परफॉर्म? देखें पूरी लिस्ट