---विज्ञापन---

Motion Poster Of Taali: ‘मैं ताली बजाती नहीं, बजवाती हूं’, सुष्मिता सेन ने शेयर किया अपकमिंग सीरीज का मोशन पोस्टर

Motion Poster Of Taali: इन दिनों सुष्मिता सेन अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘ताली’ को लेकर खूब चर्चाओं में हैं। वहीं, अब इस सीरीज का मोशन पोस्टर सामने आ गया है। सुष्मिता सेन ने अपने सोशल मीडिया पर अपकमिंग वेब सीरीज ‘ताली’ का मोशन पोस्टर शेयर किया है। साथ ही इसे शेयर करते हुए सुष्मिता सेन […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Jul 2, 2023 11:25
Share :
Motion Poster Of Taali
Motion Poster Of Taali

Motion Poster Of Taali: इन दिनों सुष्मिता सेन अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘ताली’ को लेकर खूब चर्चाओं में हैं। वहीं, अब इस सीरीज का मोशन पोस्टर सामने आ गया है।

सुष्मिता सेन ने अपने सोशल मीडिया पर अपकमिंग वेब सीरीज ‘ताली’ का मोशन पोस्टर शेयर किया है। साथ ही इसे शेयर करते हुए सुष्मिता सेन ने शानदार कैप्शन भी लिखा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Blind Trailer Out: सीरियल किलर को पकड़ने में जुटी सोनम कपूर, सस्पेंस थ्रिलर फिल्म का ट्रेलर आउट

Taali मोशन पोस्टर आउट

अपने इंस्टाग्राम पर वेब सीरीज ‘ताली’ के मोशन पोस्टर को शेयर करते हुए सुष्मिता सेन ने कैप्शन में लिखा है कि- ”लाख गिरा दे बिजली मुझपे, मैं तो सतरंग बनूं…” वहीं, फैंस को भी ये मोशन पोस्टर खूब पसंद आ रहा है। फैंस इस पर अपने-अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं।

यूजर्स दे रहे रिएक्शन

इस पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि- ‘इस मास्टरपीस के लिए इंतजार नहीं कर सकता, लेडी बॉस…’, वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि- ‘यह थिएटर टैलेंट को रॉक करने वाला है, परफॉर्मेंस में खूबसूरती के साथ बिना किसी गलती के एक्टिंग के टैलेंट का मैच है…।’ फैंस में अब इस सीरीज के लिए एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें- King Of Kotha Teaser Out: ‘ये गांधीग्राम नहीं…कोठा है…’, किंग ऑफ कोठा का धांसू टीजर आउट

अलग और हटकर अवतार में नजर आ रही सुष्मिता सेन

वहीं, अगर इस सीरीज के मोशन पोस्टर की बात करें तो इसमें सुष्मिता सेन का एक अलग और हटकर अवतार देखने को मिला है। इसमें सुष्मिता ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता गौरी सावंत का किरदार निभाती नजर आने वाली है। इस मोशन पोस्टर में सुष्मिता माथे पर बड़ी लाल बिंदी लगाए नजर आ रही है।

‘तू लाख गिरा दे बिजली मुझपे, मैं तो सतरंग बनूं’

साथ ही मोशन पोस्टर में कहती सुनी जा सकती है कि- ‘तू मुश्किल दे भगवान मैं आसान करूं, तू दे दे तपती रेत, मैं गुलिस्ता करूं, तू लाख गिरा दे बिजली मुझपे, मैं तो सतरंग बनूं…मैं ताली बजाती नहीं, बजवाती हूं।’

वेब सीरीज ‘ताली’ की कहानी

वहीं, अगर अपकमिंग वेब सीरीज ‘ताली’ की कहानी की बात करें तो ‘ताली’ गौरी सावंत की कहानी है, जिनका जन्म गणेश के तौर पर हुआ था। गौरी साल 2013 में राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण (एनएएलएसए) मामले में दायर की गई याचिका के याचिकाकर्ताओं में से एक थी। इनका इस पूरे मामले में अहम रोल था। इस याचिका पर साल 2014 में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया था, जिसमें ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को तीसरे लिंग के रूप में मान्यता दी गई थी।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Jul 02, 2023 11:25 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें