Sunny Leone: बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन (Sunny Leone) किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चाओं में रहती हैं। हाल में एक्ट्रेस ने मुंबई के मौसम और बारिश को लेकर अपना एक्सपीरियंस साझा किया और बताया कि कैसे एक बार मुंबई की बारिश ने उनका भारी नुकसान कर दिया था। दरअसल, मुंबई की बारिश में एक्ट्रेस का कीमती और करोड़ों का सामना बह गया था। सनी लियोनी ने हाल में एक न्यूज पोर्टल के साथ अपने इंटरव्यू में बताया कि ‘जब वे पहली बार काम के लिए मुंबई आईं, तो ये देखकर हैरान रह गईं कि यहां कितनी बारिश हो रही है’।
सनी लियोनी (Sunny Leone) ने बात करते हुए आगे बताया कि ‘मुंबई में वे समंदर के करीब रहती थीं। बारिश के दौरान वहां की दीवारों से पानी टपक रहा था और वहां रखी कई चीजों में नमी आ गई थी’। एक्ट्रेस ने बताया कि ‘हालांकि, उनको बारिश बहुत पसंद है, लेकिन तब तक जब तक वो घर के अंदर होती हैं’।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: बिना शादी के मां बनीं Ileana D’cruz के बेटे Koa Phoenix ने नन्हें हाथ से थामी ‘मम्मा’ की उंगली, देखें क्यूट फोटो
मुंबई की बारिश में बह गई थीं Sunny Leone की महंगी कारें
सनी ने अपने इंटरव्यू में बताया कि ‘मुंबई की बारिश में उनकी तीन कारें खराब हो गई थी। उनमें से दो गाड़ियां एक ही दिन में बह गईं, जिसमें से एक 8 सीटों वाली मर्सिडीज भी शामिल थी’। एक्ट्रेस ने बताया कि ‘बारिश में अपनी कीमती कारें खोने के बाद उनको बेहद दुख हुआ था और वो बुरी तरह रो पड़ीं, क्योंकि विदेश से इंडिया में एक्पोर्ट कारें खरीदते हैं तो आपको उस पर भारी टैक्स चुकाना पड़ता है’।
एक्ट्रेस ने खरीदा मेड इन इंडिया ट्रक
सनी लियोनी (Sunny Leone) ने आगे बात करते हुए कहा कि अब उन्हें मुंबई के मौसम के बारे में अच्छी तरह पता लग चुका है। साथ ही उनको ये भी समझ आ गया कि चीजों का खो जाना या खराब हो जाने से अच्छा है कि किसी को चोट नहीं आनी चाहिए। एक्ट्रेस ने कहा कि अब वो पहले से ज्यादा स्मार्ट हो चुकी हैं। साथ ही उन्होंने एक मेड इन इंडिया ट्रक भी खरीदा है।