बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सनी देओल एक बार फिर सुर्खियों में हैं और इस बार वजह है उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘जाट’ में उनके आइकॉनिक डायलॉग ‘ढाई किलो का हाथ’ का दोबारा इस्तेमाल। इस डायलॉग ने 90 के दशक में फिल्म ‘दमिनी’ में सनी देओल के किरदार को एक नई पहचान दी थी। लेकिन जब यही डायलॉग ‘जाट’ में दोहराया गया, तो खुद सनी देओल इसके बारे में थोड़े से उलझन में नजर आए।
फिल्म ‘जाट’ के बारे में
फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसे गोटीपचंद मालिनेनी ने निर्देशित किया है। फिल्म को एक्शन और दमदार डायलॉग्स के लिए काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं, सनी देओल ने फिल्म में अपने पुराने डायलॉग को थोड़े नए अंदाज में पेश किया है। हालांकि, शुरुआत में वो इसे लेकर थोड़े शक में थे। IMDb के साथ इंटरव्यू के दौरान सनी ने खुलासा किया कि वो इस डायलॉग को फिर से इस्तेमाल करने को लेकर ज्यादा खुश नहीं थे।
IMDb से बातचीत करते हुए सनी ने कहा, ‘सच कहूं तो मैं इसे लेकर थोड़ा असहज था। लेकिन जब डायरेक्टर ने समझाया कि इस सीन में ये डायलॉग क्यों जरूरी है, तो मुझे बात समझ आ गई। जब फिल्म में वो सीन आया, तो ये डायलॉग बिल्कुल सटीक लगा और अब हर कोई उसी की बात कर रहा है।’ सनी के इस इस बयान से साफ है कि सनी देओल अपने किरदारों और डायलॉग्स को लेकर कितने सजग हैं और क्यों उनके फैंस आज भी उनकी फिल्मों के लिए एक्साइटेड रहते हैं।
सनी देओल ने बीटीएस किया शेयर
हाल ही में सनी देओल ने ‘जाट’ के सेट से कुछ बीटीएस तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जिन्हें उनके फैंस ने खूब पसंद किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, #Jaat के थीम सॉन्ग और फिल्म को मिल रहा प्यार दिल छू लेने वाला है। कुछ BTS मोमेंट्स शेयर कर रहा हूं उन सभी के लिए जिन्होंने इस गाने की एनर्जी को महसूस किया। चलिए इस जोश को और फैलाते हैं, रील्स बनाइए, डांस कीजिए और इस फीलिंग को जिंदा रखिए।’
सनी देओल की अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
सनी देओल इस समय अपने करियर के दूसरे सुनहरे दौर में हैं। ‘गदर 2’ की बंपर सफलता के बाद अब ‘जाट’ में उनका धाकड़ अवतार दर्शकों को खूब भा रहा है। लेकिन यहीं नहीं रुकते सनी के प्रोजेक्ट्स। आने वाले समय में वह ‘बॉर्डर 2’ में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी जैसे सितारे भी होंगे।
इतना ही नहीं सनी देओल निर्देशक नितेश तिवारी की महत्वाकांक्षी फिल्म ‘रामायण’ में भगवान हनुमान की भूमिका निभाने वाले हैं। साथ ही ‘लाहौर 1947’ नाम की एक और बड़ी फिल्म उनके पाइपलाइन में है।
यह भी पढ़ें: Krystle D’Souza ने जब ‘बिस्कुट’ खाकर किया गुजारा, पेट भरने के लिए कौन बना था मसीहा?