---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

जिंदगी का दंगल हार गई आमिर खान की ‘छोटी बेटी’, जानिए कौन थीं सुहानी भटनागर

Suhani Bhatnagar Death: दंगल में छोटी बबीता का किरदार निभाने वाली सुहानी भटनागर अब इस दुनिया में नहीं रहीं। रह गई कई ख्वाहिशें अधूरी।

Author Edited By : Deeksha Priyadarshi Updated: Feb 17, 2024 15:35
suhani bhatnagar
suhani bhatnagar

Suhani Bhatnagar Death: आमिर खान की फिल्म दंगल में छोटी बबीता फोगाट का रोल निभाने वाली सुहानी भटनागर महज 19 साल की उम्र में अपनी जिंदगी का दंगल हार गईं।

वो फिलहाल फिल्मों से दूर थीं, लेकिन उन्होंने कई इंटरव्यू में कहा था कि वो अभी पढ़ाई पूरी कर रही हैं। जल्द सपनों की दुनिया मुंबई लौटेंगी और अपने एक्टिंग करियर के ऊपर काम करेंगी। मगर किसे पता था कि सुहानी का ये सपना हमेशा के लिए अधूरा रह जाएगा।

---विज्ञापन---

कैसे मिला सुहानी को ‘छोटी बबीता’ का रोल

सुहानी ढाई साल की उम्र से ऐड और मॉडलिंग की दुनिया में काम कर रही थीं । सुहानी का फिल्मों में आने का सपना सच हुआ और उन्हें दंगल में काम करने का मौका मिला। उन्हें ये रोल ऑडिशन के जरिए मिला था

एक इंटरव्यू में सुहानी ने बताया था कि ये उनके और उनके परिवार के लिए इमोशनल मूमेंट था कि उनका सिलेक्शन हो गया। उन्होंने बताया था सिलेक्शन के बाद उनका लुक टेस्ट और कुश्ती की प्रैक्टिस भी करवाई गई, ताकि वो बबीता के रोल में फिट हो सकें।

---विज्ञापन---

किस्मत साथ देती तो फिल्म में हीरोइन बनती सुहानी

सुहानी की मौत पूरे शरीर में पानी भरने की वजह हुई। पैर फ्रैक्चर होने बाद उन्होंने जो दवाइयां ली थी, उसके साइड इफेक्ट के कारण उनके शरीर में पानी भर गया।

उन्होंने दंगल के बाद कुछ शोज और इवेंट्स में काम किया था। फिलहाल वो पढ़ाई के लिए ब्रेक पर थीं। उनका सपना था कि उन्हें फिल्म में लीड रोल निभाने का मौका मिले। वो मुंबई लौटना चाहती थीं, काम करना चाहती थीं। सुहानी ने इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने आमिर से एक चीज सीखी है अगर कहानी और काम अच्छा रहेगा तो कामयाबी जरूर मिलेगी। सुहानी भी किसी दूसरे एक्टर की तरह बॉलीवुड के दुनिया में अपना नाम बनाना चाहती थीं।

दंगल के सेट्स पर साथ होते थे पेरेंट्स, मां को बताती थीं रोल मॉडल

सुहानी ने लगभग हर इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया है कि उनके पेरेंट्स ने उन्हें सही डायरेक्शन दी है। अगर वो नहीं होते तो शायद वो आज वो इतना कुछ अचीव नहीं कर पाती।

सुहानी अपनी मां के बहुत क्लोज थी और उन्हें अपना रोल मॉडल बताती थी। वो जब दगंल की शूटिंग कर रही थीं तो उनके पेरेंट्स में कोई एक हमेशा सेट्स पर ही मौजूद होते थे। सुहानी छोटी थी इसलिए वो कभी उन्हें अकेला नहीं छोड़ना चाहते थे, लेकिन किसे पता था कि सुहानी ही उन्हें हमेशा के लिए अकेला छोड़ जाएगी।

First published on: Feb 17, 2024 03:33 PM

संबंधित खबरें